
सीधी पेशब काण्ड> पीड़ित रावत बोला: प्रवेश शुक्ल को कतई माफ़ नहीं करुगा, अब तो गाँव वाले भी मुझसे डरते है
सीधी पेशाब काण्ड मामले में बड़ा अपडेट मिल रहा है जहा पीड़ित दशमत रावत ने कहा कि अब मुझसे गाँव वाले डरते है। साथ ही उसने बोला कि आरोपी को माफ़ नहीं करुगा।
गौरतलब है कि सीधी जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर है करौली गांव। यह वही गांव है जहां जुलाई के पहले हफ्ते पेशाब कांड का वीडियो सामने आया। वीडियो सामने आने के बात तो मामले ने इतना तूल पकड़ा की प्रदेश सीएम शिवराज भी कूद पड़े इस मामले , तरह तरह की राजनीती हुई। सभी ने अपनी रोटियां सकी। हर आमों खास की जुबान पर यही था।
आपको बता दें कि पुलिसवाले पीड़ित के यहाँ ड्यूटी बजा रहे है। अब वीआईपी मूवमेंट तो नहीं है, लेकिन पेशाब कांड पीड़ित के घर के बाहर तीन-चार पुलिसकर्मी ड्यूटी बजाते नजर आ रहे हैं। जिससे ये पता चलता है कि ये घर अब भी किसी वीआईपी का है। जबकि रावत ने कहा कि, पहले हमें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला था। खपरैल घर था। शौचालय नहीं था। गांव की सड़क पर जरा सी बारिश में कीचड़ हो जाता था। आम दिनों में भी गड्ढे रहते थे। रोज कमाने और रोज खाने की जिंदगी थी। जिस दिन काम मिल गया तो ठीक, नहीं मिला तो कभी आधा पेट तो कभी भूखा रहकर भी काम चलाना पड़ता था। अब पक्का मकान बन रहा है। पीने का पानी भरने पड़ोसियों के घर जाना पड़ता था। अब खुद के घर में सरकार की मेहरबानी से हैंडपंप हो गया है। कच्ची सड़क की जगह सीमेंट कांक्रीट की रोड बनने से गांव के लोगों को भी फायदा है। स्वच्छ भारत मिशन से 12 हजार रुपए शौचालय के भी मिले हैं।
प्रवेश शुक्ला को माफ करने का तो सवाल ही नहीं उठता :
सीएम से भोपाल में मिलकर गांव लौटने के बाद पीड़ित का कहना था कि आरोपी प्रवेश को छोड़ दिया जाए। हमारे ही इलाके के हैं। हमारे गाँव के पंडित हैं। गलती इंसान से होती है। ब्यान सुनकर लोग उसे बड़ा दिलवाला समझते थे। कल तक डरा सहमा रहने वाला रावत अब सीएम का दोस्त है और सीना तानकर चलता है।
परन्तु अब पीड़ित ने अपना राग बदलते हुए कहा है कि, माफी देने वाली बात पुरानी हो चुकी है। अब पीड़ित का कहना है कि, प्रवेश उनके प्रति हमेशा दुर्भावना रखता था। उसे माफ करने का सवाल ही नहीं है।
पीड़ित के दिलो-दिमाग में एक महीने में ये बदलाव कैसे आया इसका जवाब वो नहीं दे रहा है। साथ ही इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर रहा है। हलाकि ब्यान और बातो से पलटने का काम पीड़ित कई बार कर चूका है। जैसे पहले उसने कहा था कि, वीडियो में तो वो है ही नहीं। उसे कुछ याद भी नहीं।