सीखो कमाओ योजना में रीवा जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर
रीवा: शिक्षित युवाओं को निजी संस्थाओं तथा कंपनी के माध्यम से प्रशिक्षण एवं रोजगार का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लागू की गयी है। इस योजना के तहत उम्मीदवारों के पंजीयन में रीवा जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है।
इस संबंध में प्रभारी जिला महाप्रबंधक उद्योग जेपी तिवारी ने बताया कि रीवा जिले में 11 हजार 667 युवाओं ने रोजगार के लिए आनलाइन पंजीयन कराया है। सागर जिले में सर्वाधिक 12 हजार 937 युवाओं का पंजीयन हुआ है।
सतना जिला 11 हजार 214 युवाओं का पंजीयन कराके प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। रीवा जिले में अब तक सीखो कमाओ योजना के तहत 466 एजेंसियों तथा संस्थाओं के माध्यम से 891 पदों पर रिक्तयां जारी की गयी हैं। इनमें पात्र युवाओं को रोजगार का अवसर दिया जा रहा है। इस योजना से जिले में 5 हजार से अधिक युवाओं को लाभांवित किया जायेगा।