सीएम लाडली बहना योजना: अगर 1 रूपए का मैसेज नहीं आया तो जल्दी से करलें ये काम वर्ना आपकी राशि कही रुक न जाए

सीएम लाडली बहना योजना: अगर 1 रूपए का मैसेज नहीं आया तो जल्दी से करलें ये काम वर्ना आपकी राशि कही रुक न जाए

see also भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना का अयोध्या दौरा।

see also बोरवेल में फंसी बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी; 29 फीट नीचे फंसी है मासूम बच्ची

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। अभी योजना के संबंधित सभी कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। इस बीच अभी जिन लाडली बहनों को एक रुपया वाला अंतिम मैसेज नहीं आया, तो क्या नहीं आएगा, उनके कहते में 10 जून को एक हजार रुपए! यह भी जानना बहुत जरूरी हो जाता है। अब लाडली बहना योजना की फाइनल सूची को भी सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है।

see also शहडोल में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर शुरू, हरिद्वार से पहुंचे डा. परमार्थ देव ने कराया योगाभ्यास

  • 1 रूपए का मैसेज आपको आया या नहीं
  • लाड़ली बहना योजना 1 रूपए का मैसेज क्यों आ रहा है

अगर आपने लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन किया था तो आपको अवश्य पता होगा की इस योजना के तहत सभी महिलाओ को 1 हजार की राशि उनके खाते में भेजे जायेगे। मैसेजे आना शुरू हो चूका है अगर आपको मैसेज आया है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, आपके कहते में एक हजार रूपये आएंगे, परन्तु अगर नहीं आया है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, हम आपको इसका सलूशन भी बताने वाले है, जिससे आपको भी मैसेज आ सके। उल्लेखनीय है कि लाडली बहना योजना की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। कार्य अपने अंतिम चरण में है। चुंजवि वर्ष होने के चलते कार्य तीव्र गति में किया जा रहा है।

see also शहडोल में स्वीकृति पत्र मिलते ही नाचने लगीं लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाएं

इस योजना के माध्यम से सभी पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1000 की राशि का लाभ मिलने वाला है। इसके लिए टेस्टिंग के आधार पर उनके बैंक खाते में ₹1 भेजा जाना शुरू हो चूका है। यह मैसेज उन बहनो के पास आ रहा है जिनका आधार कार्ड बैंक अकॉउंट से लिंक है और dbt चालू हो चूका है उन बहनो के अकॉउंट में लाड़ली बहन योजना के तहत 1 रुपय का भुगतान सफलतापूर्वक कर दिया गया है, अब उनको कुछ भी करने के आवश्यकत नही होगी क्युकी अब उनके अकाउंट में 1000 की राशि 10 जून को सीधे बैंक खाते में भेज दिया जाएगा।

see also गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान: दमोह स्कूल मामले में आज होगी FIR

बता दे जिन बहनो के अभी तक dbt चालू नहीं हुई है उन बहनो के पास ये मैसेज नहीं आ रहा है तो उन के लिए अपनी dbt सबसे पहले चेक कर ले के आपका बैंक डीबीटी चालू है या नहीं है अगर चालू नहीं है तो जल्द ही चालू कर ले। मैसेज नहीं आने का एक और कारण हो सकता है, आपके अकॉउंट नंबर से आपका मोबाइल नंबर लिंक न हो तो ऐसे में आपके पास मैसेज नहीं आ पायेगा ऐसे स्तिथि में आप अपने बैंक में जाकर चेक कर सकेंगेI

see also रीवा- कल आएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान; त्योंथर में कोलगढी़ का करेंगे शिलान्यास

see also REWA BREAKING- कलयुगी भाई ने बनाया बहन का अश्लील वीडियो; कई मोबाइलों में किया वायरल

Ladli Behna Yojana वाला 1 रूपए का मैसेज नहीं आया अब क्या करे
अगर आपके पास लाड़ली बहना योजना का 1 रूपए का मैसेज नहीं आया तो आपके लिए चिंता करने की जरुरत नहीं है आपके लिए सबसे पहले अपनी डीबीटी को चेक करना है के आपके डीबीटी चालू है या नहीं है और आपके आधार कार्ड से आपका बैंक अकाउंट लिंक है या नहीं यहाँ पर क्लिक करके चेक कर सकते है अगर आपका dbt चालू है और आपका अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है तो आपके लिए बिलकुल भी परेशान होने के जरूरत नहीं है 10 जून को आपके खाते में 1,000 के राशि आ जाएगी और आगर आपकी dbt चालू नहीं है और आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो आपके लिए सबसे पहले dbt और आधार कार्ड लिंक करबा लेना है। DBT चालू है या नहीं आधार कार्ड से आपका बैंक आकउंट लिंक है या नहीं लिंक से चेक कर सकते है।(we will provide you link in this news article)

see also कुएं में गिरे भालू का फारेस्ट की टीम ने किया रेस्क्यू जंगल में छोड़ा

मोबाइल पर आ रहा है इस तरह का मैसेज
आपको बता दें कि अगर आपने इस योजना के तहत आवेदन किया था तो इस योजना के तहत आवेदन करते समय आपको समग्र आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी फील करवाना होता है और आपके इसी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भी आता है जिससे आपको वेरीफाई करवाना जरूरी होता है अगर आपका फॉर्म सक्सेसफुल्ली हो जाता है तो उसके कुछ दिन बाद आपके मोबाइल नंबर पर इस योजना के तहत एक मैसेज आता है जिसपर आपके माता पिता का नाम होगा और इस मैसेज पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का आवेदन क्रमांक भी लिखा होगा जो इस बात को प्रूफ करेगा कि आपके द्वारा इस योजना के तहत किए गए हैं ऑनलाइन आवेदन को एक्सेप्ट किया जा चुका है।

see also रीवा- जमीनी विवाद में आदिवासी परिवार पर किया गया हमला, तीन गंभीर रूप से घायल

DBT इनेबल हुआ है या नहीं कैसे चेक करें
रिपोर्ट की मुताबिक बहुत सी महिलाएं बैंक में जाकर DBT इनेबल करवा रही है लेकिन जब ऑनलाइन आवेदन के लिए पंचायत जाती है तो उनको DBT इनेबल न होने पर error आ जाता है तो ऐसे में एक अच्छा ऑप्शन आपके पास ये है कि, आप खुद से ऑनलाइन जाकर DBT इनेबल हुआ है या नहीं चेक कर सकते हैं।

see also रीवा-विधायक कमिश्नर तथा एडीजीपी ने मुख्यमंत्री जी की दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

सीएम लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक है :
cmladlibahna.mp.gov.in , (website) वेबसाइट पर आपको विजिट करना पड़ेगा।

वेबसाइट पर जाने के बाद अब आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है।

Read this…लाड़ली बहना योजना में अगर एक रूपये वाला मैसेज नहीं आया या अन्य जानकारिया चाहिए तो इस लिंक को touch कीजिये और पढ़िए सारा update

लाड़ली बहना योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड (Ladli Behna Yojana Certificate Download)
बता दे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन पत्र या पावती डाउनलोड कैसे करना है, यदि आपने भी मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का फॉर्म ऑनलाइन किया हुआ है तो आपको एक ऑनलाइन प्रमाण पत्र निकालता है जो कि आप अपनी समग्र आईडी या अपने अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को डालकर बहुत ही आसानी से निकाल सकेंगे और मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का प्रमाण पत्र आपके लिए डाउनलोड कैसे करना है यह सारी जानकारी आपके लिए डिटेल्स में निचे देने जा रहे है।

see also BREAKING- सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा आधा दर्जन से अधिक लोगों की गई जान

Ladli Behna Yojana Certificate Download करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
>होम पेज पर पहुंचने के बाद अब आपको आवेदन की स्थिति जाने पर क्लिक कर देना है
>अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा जिसमें आपको दो ऑप्शन देखने को मिल जायेगा।
>पहला समग्र आईडी का, आप सदस्य की समग्र आईडी और डालकर भी प्रमाण पत्र निकाल सकेंगे।
या फिर आप ने जो आवेदन किया थाI उसका जो रजिस्ट्रेशन नंबर है, जिसकी पावती आपके लिए मिली थी उस पर आप का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हैI
>उस रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से आप मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
आप देख सकते हैं समग्र सदस्य आईडी या रजिस्ट्रेशन नंबर डाला गया है।
>इस के बाद आपके लिए सेंड otp पर क्लिक कर देना है

see also रीवा-कोलगढ़ी को सबके गौरव का प्रतीक बनाया जाएगा। आदिवासी कोल राजाओं के शान का प्रतीक है कोलगढ़ी
>इसके बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा और otp को आपके लिए डाल कर सबमिट कर देना है
>अब आपको खोजें (search) पर क्लिक करना है।

>जैसे ही आप खोजे पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके लिए सारी जानकारी देखने को मिलेगी लास्ट में पावती का ऑप्शन मिलेगा जिस पर view पर क्लिक कर देना है।

>आपके सामने पेज ओपन होगा जिस में आपके लिए लाड़ली बहना योजन का प्रमाण पत्र (certificate)देखने को मिलेगा, नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है।

see also उज्जैन – घर के बाहर खेल रही 4 साल की बच्ची लापता, नहीं मिला कोई सुराग, मासूम के घर पहुंचे SP

सीएम लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक है :
cmladlibahna.mp.gov.in , (website) वेबसाइट पर आपको विजिट करना पड़ेगा।

see also रीवा- बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक चालक के साथ की मारपीट और लूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *