सावधान! मप्र के शहर में इन दिनों सक्रीय है ये लुटेरा गैंग, कलेक्टर की पत्नी तक को नहीं छोड़ा!


सावधान! मप्र के शहर में इन दिनों सक्रीय है ये लुटेरा गैंग, कलेक्टर की पत्नी तक को नहीं छोड़ा!

मध्य प्रदेश में लाख ये कहा जाए कि कानून का राज है परन्तु ऐसा लगता नहीं है क्युकी आये दिन सूबे से कुछ न कुछ ऐसी खबर आती रहती है जो अपराध जगत से जुडी रहती ही है। लूट, आगजनी, चोरी, बलात्कार, अपहरण, डकैती जैसी वारदाते लगभग रोज ही सुनने देखने में आती है।

गौरतलब है कि प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों लुटेरों का एक गैंग सक्रीय है जो लगातार लोगो को अपना शिकार बना रहा है। आम आदमी की तो बात ही क्या करना जिला कलेक्टर की बीवी तक के साथ लूट की वारदात हो जा रही है।
आपको बता दें कि ग्वालियर में खरगोन जिला कलेक्टर की पत्नी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया की लुटेरों ने लूट करने के बाद चेन सुनार को 45 हजार रुपये में बेच दी थी।

पुलिस ने सुनार को आरोपी बनाकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि लुटेरों की संख्या पांच थी, जिसमे क्राइम ब्रांच ने दो को हिरासत में लिया है जबकि तीन फरार है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी बेरोजगार थे, इसलिए लूट का रास्ता अपनाया, बाकी बदमाशों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

क्या था मामला ?
दरअसल, ग्वालियर शहर के विंडसर हिल में रहने वाली खरगोन कलेक्टर शिवराज वर्मा की पत्नी पुष्पा वर्मा बीते दिनों सुबह के वक्त कलेक्ट्रेट पहाड़ी से घूमकर वापस घर लौट रही थीं तभी एक युवक पीछे से दौड़ता हुआ आया और उनके गले पर झपटते हुए सोने की चेन व पेंडल छीनकर भाग गया। आगे चलकर उसका साथी बाइक लेकर खड़ा था जिस पर बैठकर वह भाग गया। दो दिन तक आरोपितों का पुलिस सुराग तक नहीं लगा सकी थी, लेकिन जब बदमाशों के भागने के रुट की पुलिस ने बारीकी से जांच की और दुकानों के बाहर लगे कैमरों को खंगाला तब पुलिस को आरोपितों के साफ चेहरे के फुटेज मिल गए।

आरोपी की पहचान अमायन के रहने वाले अभिषेक शर्मा के रुप में हुई, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से जब पूछताछ की तो उसने अपने साथी सूरज भदौरिया डीडी नगर, आशीष, मनीष और रामवीर का नाम बताया। अभिषेक की निशानदेही पर सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया। सूरज व अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लूट करने के तुरंत बाद चेन को 45 हजार रुपये में गोला का मंदिर निवासी सुनार प्रिंस सोनी को बेच दी थी। पुलिस ने प्रिंस को भी आरोपी बनाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन चेन के साथ पेंडेंट था वह नहीं मिला है। इस वारदात में शामिल तीन आरोपी अभी भी फरार है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई करते हुए फरार तीन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *