सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी के  एक्स-रे रुम में 6 माह से अधिक समय से लटक रहा ताला। मरीज परेशान।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी के  एक्स-रे रुम में 6 माह से अधिक समय से लटक रहा ताला। मरीज परेशान।

खबर रीवा जिले के नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से है। जहां 6 माह से अधिक समय से एक्स-रे रूम में ताला लटक रहा है। जिससे मरीज परेशान हैं। बता दें कि बीते अप्रैल माह में एक्सरे मशीन के ऑपरेटर सेवानिवृत्त हो चुके हैं। तब से आजतक एक्सरे रूम में निरंतर ताला ही लटकता पाया गया है। बता दें कि नईगढ़ी विकासखंड अंतर्गत  196 गांव की आबादी वाला क्षेत्र विगत 6 माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी यहां एक्सरे के ऑपरेटर की पदस्थापना नहीं हो पाई ,जिससे मरीजों को मऊगंज व रीवा एक्सरे के लिए भटकना पड़ रहा है। जिसको लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं मरीजों में जन आक्रोश बढ़ रहा है, जिसके संबंध में बीएमओ  डॉक्टर आरके पाठक से बात की गई उन्होंने बताया कि ऑपरेटर विगत अप्रैल माह में सेवानिवृत्त हो चुके है जिले से किसी की अभी तक पदस्थापना नहीं की गई है। इसके संबंध में सीएमएचओ साहब से भी बात हुई है ऑपरेटर ना होने की वजह से एक्सरे रूम में ताला लटक रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *