सागर: जेलर बेटे को है संदेह,माँ बाप को जिन्दा जलाकर मारा गया है,सीबीआई जांच की मांग…

  • जेलर बेटा बोला-मम्मी-पापा को जिंदा जलाकर मार दिया
  • दो मंजिला मकान में आग लगने से हुई थी बुजुर्ग दंपती की मौत
  • बेटे ने की CBI जांच की मांग

सागर: उल्लेखनीय है कि जिले के देवरी थानांतर्गत एक दो मंजिला मकान में भीषण आगजनी हो गयी थी, जिसमे बुरी तरह झुलसे बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गयी थी। घटना 28 मार्च को घटित हुई I

स्थानीय पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर कार्यवाही शुरू की , लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। मृतक दंपती का जेलर बेटा सामने आया है। उन्होंने माता-पिता को जिंदा जलाकर हत्या किए जाने का संदेह जताया है। बेटे ने शासन से माता-पिता की मौत मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है।

गौरतलब है कि सागर के देवरी में बजरिया स्थित बड़ा बाजार में 28 मार्च को दो मंजिला मकान में भीषण आग लगी थी। आगजनी में मकान की पहली मंजिल पर सो रहे रामेश्वर नेमा उम्र 75 साल और उनकी पत्नी जानकी नेमा उम्र 70 साल की आग की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

शुरुआती जांच में मामला शॉर्ट सर्किट का बताया जा रहा था। लेकिन अब मृतक दंपती के बेटे नवीन नेमा ने आगजनी में माता-पिता की मौत को हत्या बताया है।

मृतक बुजुर्ग दंपती के बेटे नवीन नेमा ने कहा कि जिस स्थिति में भीषण आगजनी की घटना के बीच माता-पिता की मृत्यु हुई है। उसमें उन्हें नहीं लगता कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आगजनी की घटना हुई है। आगजनी की घटना के सभी पहलुओं की बारीकि से जांच होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं किसी निर्दोष व्यक्ति को नहीं फसाना चाहता हूं। लेकिन जो भी घटना का वास्तविक दोषी है उसे बक्शा भी नहीं जाना चाहिए। प्रशासन से मांग करता हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यदि निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई नहीं की जाती है तो मैं न्यायालय की शरण लूंगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *