सांकल काटकर बदमाशों ने पार किया लाखों के कीमती सोने चांदी के जेवर।
समीप के बगीचे में फेंका अन्य सामान
विराट24, रीवा। मंगलवार की सोई परी रात्रि बदमाशों ने घर का सांकल काटकर कमरे में घुसे और दरवाजा खोल कर सूटकेस और बैग उठा ले गए । सुबह जब परिवार के लोग सो कर उठे और घर का दरवाजा खुला देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। आसपास देखा तो पास के बगीचे में चोरी किए गए काफी सामान बिखरे मिले । जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मौका मुआयना कर फिंगर एक्सपर्ट को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे फिंगर एक्सपर्ट ,थाना प्रभारी एसडीओपी ने पूछताछ करते हुए मामला पंजीबद्ध किया है। घटना में लाखों रुपए की चोरी बताई जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार शैलेंद्र सिंह पटेल निवासी गेंदरहट गांव के सरपंच है। जिनके घर मंगलवार की रात्रि सांकल काटकर बदमाश घुसे और चोरी की वारदात को दिया अंजाम दिया है ।बताया जाता है कि पीड़ित जिस कमरे में सो रहे थे, उसके बगल वाले कमरे में सोने चांदी के जेवरात और अन्य सामान रखे हुए थे । जिसे बदमाश उठा ले गए । पीड़ित ने बताया है कि उनके घर के जेवर के साथ-साथ उनकी पुत्री के भी जेवर रखे हुए थे ,जिसे बदमाश चुरा ले गए है। घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की है । वही रीवा से पहुंचे फिंगर एक्सस्पर्ट निरीक्षक वीरेंद्र पटेल ने कुछ साक्ष्य जुटाए है। जिनके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश शुरू की है ।
वर्जन
गेदुरहट सरपंच शैलेंद्र पटेल के घर चोरी की वारदात हुई है। जिसका मौका मुआयना किया गया है, कितने की चोरी हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है । पीड़ित परिवार से चोरी गए सामानों की जानकारी मांगी गई है ,फिंगर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है।
शैलेंद्र शर्मा
एसडीओपी मऊगंज
0000000000000000000000
गाड़ी की डिग्गी से बदमाशों ने उड़ाए डेढ़ लाख रुपए
विराट24, रीवा। यूनियन बैंक से पैसा निकाल कर दुकान पहुंचे व्यक्ति की गाड़ी की डिग्गी से बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए पार कर दिया।पीड़ित कुछ समय बाद जब मोटरसाइकिल के पास पहुंचा और दिग्गी खुली देखी तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई । पीड़ित भागता हुआ थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराया है । पुलिस एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेकहा की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार धीरेंद्र पटेल निवासी बिरखाम ढेकहा स्थित यूनियन बैंक के पीछे दुकान संचालित करते हैं ।बैंक से डेढ़ लाख रु निकालकर गाड़ी की डिग्गी में रख दिया और अपने दुकान के अंदर चले गए । कुछ समय बाद आए तो डिग्गी में पैसा नही था । पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
000000000000000000000000000
संपत्ति के लिए दो बेटों ने मां के शव का किया अपमान
घंटो चले हंगामे के बाद कराया गया पोस्टमार्टम
चोरहटा थाना क्षेत्र के अमवा गांव की घटना।
विराट24, रीवा। मां की संपत्ति के लिए दो बेटों के बीच चल रहा विवाद उस समय एक बार फिर खुलकर सड़क में आ गया जब वृद्ध मां की मौत हो गई। लालची बेटों ने संपत्ति के लालच में मां के अंतिम संस्कार करने को लेकर विवाद शुरू कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस वृद्ध महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव बेटे को सौंप दिया। घटना अमवा गांव की बताई जाती है मिली जानकारी के अनुसार चोरहटा थाना क्षेत्र के अमवा गांव निवासी कमलेंद्र पांडेय की मां शांति पांडेय के बीमारी के चलते मौत हो गई थी । मां की मौत के बाद दूसरे बेटे पंकज पांडेय ने अपने भाई पर मां की हत्या का आरोप लगा कर हंगामा कर दिया। जिसके बाद पुलिस वृद्ध के शव का संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। गौरतलब है कि मृतक शांति पांडेय के 2 पुत्र हैं ,जिनमें वह कमलेश पांडेय के साथ रह रही थी। मां अपनी संपत्ति का एक बटे तीन हिस्सा करना चाहती थी । जिसमें एक हिस्सा पंकज पांडे को और अपना और एक बेटे का हिस्सा कमलेंद्र पांडेय को देना चाह रही थी। जिसके लिए विगत कई दिनों से मां से संपत्ति के लिए जबरदस्ती अंगूठा लगाने का विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले ही सरोज पांडेय, पंकज और अभिनय के साथ पहुंचे दूसरे बेटे के घर मां का स्टांप में अंगूठा लगवाने का प्रयास किया था। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी ,इसी मारपीट में वृद्ध शांति पांडेय भी घायल हो गई थी, 1 माह बाद महिला की मौत हो गई तो संपत्ति के लालची बेटों ने अंतिम संस्कार करने की जिद करने लगे । संपत्ति के लालच में दोनों बेटे अंतिम संस्कार कर अपना हक जता रहे थे। वही कमलेंद्र पांडेय जो वृद्ध मां की सेवा कर रहे थे उन पर दूसरे भाई ने हत्या का आरोप लगा दिया । घंटो चले हंगामे के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। संजय गांधी अस्पताल में मोर्चरी के सामने शव स्ट्रेचर में घंटों रखा रहा और दोनों बेटे और पोते संपत्ति के लिए विवाद करते रहे । जिसे देखने और सुनने के लिए लोगों का खासा मजमा लगा रहा।