सरहंगई के दम पर चल रहा अवैध उत्खनन

अवैध उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने बोला हल्ला
चरनोई और मुक्तिधाम की जमीन पर संरहगई के दम पर चल रहा उत्खनन।

विराट24, रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र के मरहा ग्राम पंचायत में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब शासकीय जमीन में अवैध उत्खनन कर रहे लोगों को ग्रामीणों ने खुदाई करने से रोक दिया और हंगामा खड़ा कर दिया । घटना की जानकारी लगते ही चोरहटा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया, 2 घंटे से अधिक चले विवाद के बाद मौके पर तहसीलदार और खनिज विभाग के अधिकारी पहुंचे और नाप जोक करा कर आगे की कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। बताया जाता है कि इसी जमीन में हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने को लेकर उत्खनन करने वालों ने जमकर मारपीट की थी जिसमें स्थानीय युवक घायल हुआ था। साथ ही 1 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। घटना गुरुवार की शाम का बताया जाता है । मिली जानकारी के अनुसार चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहा में संचालकों के द्वारा उत्खनन किया जा रहा है। जहां पर शासकीय पशुविश्राम, श्मशान घाट और इंदिरा आवास के लिए जमीन आवंटित की गई है।बताया जाता है कि इस आराजी नंबर पर जेपी सीमेंट फैक्ट्री की लीज आवंटित है । जिसके द्वारा प्रकाश तिवारी के द्वारा खुदाई कराकर पत्थर बेचा जा रहा है। जिसका स्थानीय लोगों के द्वारा रोक लगाने की लंबे समय से लड़ाई लड़ी जा रही है। राजनैतिक और गुंडई के दम पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है, गुरुवार को ग्रामीणों ने खुदाई कर रहे वाहनों को रोक दिया तो उत्खनन कर रहे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद गांव के सैकड़ों लोग एकत्र हो गए और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई । मौके पर पहुंचे चोरहटा थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया की पटवारी के द्वारा सीमांकन किया जाएगा और खनिज विभाग जमीन के बीच के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध कराएगा। जिसके बाद ही उत्खनन किया जाएगा थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

प्रकाश तिवारी के द्वारा नहीं दिखाए गए कोई दस्तावेज

बताया जाता है कि विवाद की स्थिति को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची तो जमीन की खुदाई के संबंध में उत्खनन की जगह के दस्तावेज मांगे तो उनके द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। जबकि ग्रामीणों को यह धौस दिखाकर खुदाई की जा रही थी कि उनके नाम से लीज आवंटित है। वही दस्तावेज ना दिखाने के चलते ही ग्रामीणों में आक्रोश था और वह बार-बार लीज एग्रीमेंट के दस्तावेज दिखाने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस को भी प्रकाश तिवारी निवासी मरहा के द्वारा कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। जिससे माना जा रहा है कि अवैध उत्खनन में खनिज विभाग की सांठगांठ से क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है।

लीज कहीं की खुदाई कहीं

ग्रामीणों ने बताया कि जिस स्थान पर उत्खनन किया जा रहा है वहां के लिए किसी को लीज नहीं दी गई है। उत्खनन कर्ता के द्वारा जिस स्थान लीज दिखाई जाती है, वह स्थान पर खुदाई ना कर खाली पड़ी शासकीय और गोचर, इंदिरा आवास और मुक्तिधाम की जमीन से पत्थर निकाला जा रहा है । और इस अवैध उत्खनन में पुलिस प्रशासन पूरा खनन माफिया को सपोर्ट कर रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों की आवाज दवाई जा रही है।

उत्खनन की जगह जा चुकी है कई जानवरों और स्थानीय लोगों की जान।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस स्थान पर अवैध खनन किया जा रहा है बड़ी-बड़ी खदानें तैयार कर दी गई हैं। जिसमें आए दिन जानवर डूब कर मर रहे हैं। वहीं कई बार स्थानीय रहवासी भी डूब चुके हैं। लेकिन ना तो खनिज विभाग और ना ही स्थानीय पुलिस कार्यवाही करती जिसके चलते यहां के रहने वाले लोगों की जान जोखिम में पड़ी हुई है।

पुलिस ने दर्ज किया है दर्जनों युवकों को खिलाफ मामला

स्थानीय लोगों ने बताया कि खनिज विभाग और चोरहटा पुलिस की सांठगांठ से अवैध कारोबार चल रहा है। थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के द्वारा उत्खनन करने वालों को संरक्षण दिया जाता है। गांव के दर्जनों युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए उत्खनन करने वालों की शिकायत पर अपराधी बना दिया गया है । जबकि 6 साल पहले गांव के किसी भी युवकों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं था। अपना दबाव बनाने के लिए उत्खनन करने वाले पुलिस से सांठगांठ कर गांव के लोगों को जहां अपराधी बना रहे हैं वहीं उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

वर्जन

मरहा ग्राम पंचायत में जेपी सीमेंट फैक्ट्री को लीज आवंटित की गई है उसके द्वारा प्रकाश तिवारी को खुदाई का काम दिया है प्रकाश तिवारी के द्वारा लीज के लिए आवेदन दिया गया है जो प्रक्रिया में है ग्रामीणों के द्वारा खुदाई करने से रोका गया है सीमांकन के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

रत्नेश दीक्षित जिला खनिज अधिकारी

वर्जन

ग्रामीणों और उत्खनन करने वालों के बीच विवाद की सूचना मिली थी, जिसके बाद मैं मौके पर पहुंचा था और खनिज विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया था । उत्खनन करने वालों से दस्तावेज मांगे थे तो उपलब्ध नहीं कराया है, खनिज विभाग के माध्यम से उनसे दस्तावेज मंगाए हैं, किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाएगी, जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर विभाग कार्यवाही करेगा।

शिवपूजन मिश्रा
थाना प्रभारी चोरहटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *