सबरी जयंती के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे सतना,कोल जनजाति महाकुम्भ कार्यक्रम में की शिरकत

सबरी जयंती के अवसर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह सतना पहुंचे

उन्होंने सबसे पहले मैहर माँ शारदा मंदिर में दर्शन किए, उसके बाद सतना के हवाई अड्डे स्थित कोल जनजाति महाकुम्भ कार्यक्रम में शिरकत की, साथ ही मंच से 5 सौ करोड़ से जादा के विकाश कार्यों का शिलान्याश भी किया, यही नही सतना की जनता को मेडिकल कालेट की सौगात दी .

इस दौरान उन्होंने कोल जनजाति महाकुम्भ की विशाल जन सभा को भी संबोधित किया, उनके साथ केन्द्री मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश मंत्रीमंडल के आधा दर्जन मंत्री, और स्थानी जनप्रतिनिधियो के साथ बड़ी संख्या में आम जनमानस मौजद रहा

विशाल आम जन सभा के संबोधन में सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र और राज्य की योजनाओं का बखान किया,उन्होंने कहाँ की भाजपा सरकार ने कोल समाज की जिंदगी बादलने का काम किया है,उन्होंने कोल समाज के छात्रों का रीवा में होस्टल और सतना में छात्राओं के लिए होस्टल बनाने की मंच से घोषणा की साथ ही कोल समाज के देव स्थलियों को संरक्षित करने की भी बात कही .

कोल समाज की महिलाओं को प्रति माह 1 हजार रुपए आहार अनुदान देने की बात कही साथ ही कांग्रेस और कमल नाथ पर भी जमकर निशाना साधा .

You tube पर देखिये अमित शाह की कवरेज https://www.youtube.com/watch?v=4oO0WwKA6co

SATNA की जनता को मेडिकल कालेज की मिली सौगात; 5 सौ करोड़ के विकाश कार्यों का हुआ शिलान्याश

भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए सबरी जयंती को एक बड़ा दिन बताया . उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आदिवासी, दलितों, पिछड़ों ओर गरीबो की सरकार है .

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देस के 10 करोड़ गरीबों के घर मे सौचालय बनाने का काम किया, जिसमे से सबसे ज्यादा आदिवासी समाज के लोगों के घर मे बनवाए गए .

कांग्रेस पर निशाना साधने हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में कभी भी किसी पिछड़ी जन जाती के व्यक्ति को राष्ट्र पति नही बनाया था, मोदी सरकार ने कोल समाज जनजाति की द्रोपदी मुरमु को रात्रपति बनाकर इस समाज का गौराव बढ़ाने का काम किया . सतना में कोल समाज के हजारों आम जन मानस से मध्य्प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *