
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कानपुर चिड़ियाघर में बड़ा बयान दिया है ,उन्होंने कहा
आरिफ़ पर दर्ज़ मुकदमा वापस किया जाय . यादव ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय दल बीजेपी का सफाया करेंगे .
यह कमाल की परंपरा हैं मैं जिससे मिलने जाता हूं उस पर कार्यवाही हो जाती है .
मैं इरफान सोलंकी से मिलने आया था तो उसको घर से दूर महाराजगंज जेल भेज दिया गया .
अखिलेश ने बिना नाम लिए CM योगी पर टिप्पड़ी करते हुए कहा कि अगर आप गड्डे खोद रहे हो तो ये समझ लो कि गड्डे अपने लिए खोद रहे हो ,जो आज आप बो रहे हो उसे कल आपको काटना भी पड़ेगा .
अखिलेश ने कहा राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर अखिलेश ने कहा कि ये साजिश सडयंत्र बड़ा है इसलिए समझदारी से काम लेने की जरूरत है।