सतना: LBY के 1K रूपये तो आये पर फर्जी खातें में! अब आगे क्या होगा ?
सतना: लाडली बहना योजना को लेकर एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया हैI जिसमें जिले की दो हजार से ज्यादा महिलाओं के मोबाइल पर मैसेज आयाI मैसेज में लाडली बहना योजना का 1000 रुपए उनके खाते में डाला गया थाI जब यह महिलाएं पैसा निकालने बैंक पहुंची तो इनके होश उड़ गएI खाते में पैसा ही नहींI
महिलाओं ने जब शिकायत करी तो पता चला इन सभी महिलाओं का एक फर्जी खाता गुड़गांव के बैंक में खोला गया हैI लेकिन इस बात की इन महिलाओं को भनक तक नही लगीI यही नहीं वह फर्जी का थाI उनके आधार से भी लिंक थाI लिहाजा लाडली बहना योजना का सारा पैसा उन्ही फर्जी खातों में चला गयाI अब सतना की यह लाडली बहने सरकारी दफ्तरों और अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।
हाथों में आवेदन लिए खड़ी यह वह पीड़ित महिलाएं हैं जिनके साथ बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ हैI सरकार ने लाडली बहना योजना के तहत इनके खातों में एक-एक हजार रुपए तो भेजा, लेकिन वह पैसा इनके खाते में ना आकर एक इनके ही नाम से खुले फर्जी खाते में चला गयाI वह खाता गुड़गांव के एक बैंक में खोला गया है, लेकिन इस बात की इन महिलाओं को भनक तक नहीं लगी की, इनके ही नाम से एक और फर्जी खाता खुल गया हैI जिसमें लाडली बहना समेत मध्यप्रदेश शासन की तमाम योजनाओं का पैसा उसी खाते में जा रहा हैI
इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब मोबाइल पर मैसेज आने पर महिलाएं अपने बैंक पैसे निकालने पहुंचीI लेकिन खाते में पैसा नहीं थाI इस बात की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई तो पता चला इनके ही नाम से एक और खाता खोला गया है, जिसका बैंक गुडगांव में है इस बात से अधिकारियों के भी कान खड़े हो गएI जानकारी लेने पर पता चला की इन महिलाओं ने कौशल विकास केंद्र में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया थाI संबंधित कंपनी द्वारा तमाम दस्तावेज इन महिलाओं से लिए गए थेI संभावना है कि उन्हें दस्तावेजों की मदद से इनके फर्जी खाते खोले गए और अब सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उन्हें खातों में जाने लगा।
मामले की शिकायत सतना कलेक्टर से भी की गईI कलेक्टर की माने तो लाडली बहना योजना मैं बैंक की डिटेल नहीं ली जातीI आधार कार्ड से ही रजिस्ट्रेशन किया जाता है और आधार लिंक खाता ही ऑटोमेटिक एक्सेस हो जाता हैI जिसके कारण आधार लिंक खाते में योजना का पैसा भेजा जाता हैI इन सभी पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर सतना कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैंI साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि, उनका फर्जी खाता खोलने में इन लोगों कितना हाथ है। आश्वासन भी दिया गया है कि जल्द ही योजना का पैसा उनके असली खातों में आने लगेगा।
सरकार लाडली बहना योजना को लेकर बेहद गंभीरI लगातार अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा रहे थे बावजूद इसके सतना में 2200 महिलाओं के साथ कितना बड़ा फर्जीवाड़ा होना अपने आप में एक बड़ी बात हैI देखने वाली बात यह होगी कि इन महिलाओ के खाते में कब तक पैसा आ पाता है और इनके साथ न्याय हो पाता है।
कब तक इन महिलाओं को न्याय मिलता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है???... (Report for Virat24 news: Sampat Mishra)