सतना से रीवा आ रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कितने हुए घायल,क्या रही वजह, पढ़िए विस्तार से…
ताला से रीवा आ रही संगम ट्रैवल्स की बस पलटी एक दर्जन यात्री घायल
सतना/रीवा: ताला थाना क्षेत्र में ताला से रीवा आ रही संगम ट्रेवल्स की यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
सवार यात्रियों ने बताया कि ताला से सुबह साढ़े छह बजे (6:30 am) पर बस रीवा के लिए रवाना हुई थी। पांच मिनट बाद ही ताला कैंप के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मची तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। साथ ही 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा पहुंचाया गया है।
गौरतलब है कि घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बस में ज्यादातर यात्री टीआरएस कॉलेज रीवा के छात्र बताए जा रहे है, जो रीवा आ रहे थे।
घटना की जानकारी लगते ही श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ मनोज इंदुलकर पहुंचे और यात्रियों के उपचार की जानकारी ली।
यात्रियों ने बताया कि सड़क के किनारे मिट्टी पड़ी होने के चलते बस स्लीप हुई और पलटी खा गई। बस जैसे ही पलटी, चीख पुकार मच गया।स्थानीय लोगो ने मदद की जिससे हम बाहर निकल सके।
डॉ मनोज इंदुलकर ने बताया कि 9 लोगों को साधारण चोटें है जिनका उपचार किया जा रहा है। जबकि एक की हालत गंभीर है, जिसका सिटी स्कैन कराया गया है, हो सकता है उसका ऑपरेशन करना पड़े।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस तेजी से चलीं आ रही थी, रोड पर मिट्टी का ढेर था, जिससे गुजरने पर बस स्लिप हो गई और एकदम से पलटी खाते हुए खेत में जा घुसी। हम लोगो ने तुरंत बस से लोगो को निकालने का कार्य शुरू किया एवम घायलों को 108एंबुलेंस की मदद से SGMH रीवा भेजा गया हैं।