सतना : विंध्य चेम्बर आफ कामर्स के बैनर तले व्यापारियों ने  शहर की बदहाल कानून व्यस्था को लेकर SP को सौपा ज्ञापन

विंध्य चेम्बर आफ कामर्स के बैनर तले व्यापारियों ने  शहर की बदहाल कानून व्यस्था को लेकर एस पी को सौपा ज्ञापन।

सतना : शहर की बे पटरी हो चुकी कानून व्यस्था को लेकर अब शहर के व्यापारियों में आक्रोश दिखने लगा है ।
यही वजह है कि मंगलवार को व्यापारियों ने विंध्य चेम्बर आफ कॉमर्स के बैनर तले एस पी असुतोष गुप्ता को ज्ञापन सोपा है।
चैम्बर के अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने शहर के व्यापारियों के साथ एक जुट होकर एस पी से मुलाकात की और बे पटरी हो चुकी कानून व्यस्था पर चर्चा की ।


मीडिया से रूबरू होकर अध्यक्ष ने बताया कि बीते कुछ माह से शहर की कानून व्यवस्था चरमरा गयी है। अपराधियो के दिल से पुलिस व कानून का ख़ौफ़ काफूर हो चुका है । नतीजा अपराधियो के हौसले बुलंद है और  लूट एवम हत्या जैसी बड़ी वारदात को दिन दहाड़े अंजाम दे रहे है ।
आगे बताया हाल ही में सर्किट हाउस चौक के पास बैंक के सामने से शराब कंपनी के मुनीम संजय सिंह से 22 लाख की लूट और हत्या , गल्ला मंडी में व्यापारी के पुत्र पर चाकू से हमला , बैंक कालोनी में सरहंगों का तांडव जैसी बड़ी वारदात ने शहर के व्योरियों को ख़ौफ़ जदा कर दिया है।
लिहाज़ा  व्यापारियों ने विंध्य चेम्बर आफ कामर्स के बैनर तले शहर के  अरोपियों को शीघ्र पकड़े जाने एवम कानून व्यस्था को सुधारने के लिए एस पी ज्ञापन सौंपा है।

शराब कम्पनी के मुंशी से दिनदहाड़े लूट एवम हत्या !

उल्लेखनीय है कि सतना में बीते 6 मार्च को शराब कंपनी भाटिया ग्रुप के मुंशी संजय सिंह की बीच चौराहे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । वजह थी लूट की घटना को अंजाम देना ।
मृतक के पास शराब की दुकानों का कलेक्शन किया हुआ 15 लाख रुपए था , जो वह सर्किट हाउस चौराहे के पास स्थित सेंट्रल बैंक में अपनी कैश वैन से जमा करने जा रहा था । पूरी योजनाबद्ध तरीके से 5 हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया था।
वही 6 अन्य आरोपी इस घटना की पूरी मॉनिटरिंग कर रहे थे ।साथ ही घटना को अंजाम देकर फरार होने की कवायद में लगे थे ।
पुलिस ने उक्त मामले में कुल 11 आरोपियों को चिन्हित किया । जिनमें से पांच आरोपी सतना जिले के हैं , जबकि वही 6 आरोपी उत्तर प्रदेश के जौनपुर से आये थे ।
गौरतलब है कि इस घटना का मुख्य आरोपी जौनपुर निवासी जिलेदार उर्फ जेडी बताया गया , जिसने सतना के मैहर नादान बैंक डकैती को अंजाम दिया था ।
जेडी ने इस पूरी घटना की योजना तैयार की थी । लोकल सपोर्ट के साथ अपने जौनपुर के पांच अन्य शूटर्स भी बुलवाए और इस बड़ी घटना को अंजाम दिया ।
घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । पुलिस ने घटना के बाद तहकीकात शुरू की और इस पूरी घटना का खुलासा कर दिया है ।
पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है , तो वही  अन्य 8 आरोपियों की पहचान कर तलाश की जा रही है । घटना में दो चोरी की बाइक और जौनपुर से आई स्विफ्ट कार का इस्तेमाल किया गया था और इन्ही वाहनों से फरार हो गए थे।

पुलिस ने लूट हत्या का किया खुलासा
सतना की सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सर्किट हाउस चौक के पास 6 मार्च को एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था , जिसमें एक व्याक्ति की हत्या कर 15लाख रुपए लूट लिए गए । शराब कंपनी के मुंशी संजय सिंह की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई और पैसों से भरा बैग लेकर दो बाइकों में पांच हथियारबंद बदमाश फरार हो गए ।


आपको बता दें कि बीते कुछ माह पूर्व मैहर नादान बैंक डकैती में मुख्य आरोपी जिलेदार उर्फ जीडी हाल ही में जेल से रिहा हुआ था । जेडी जौनपुर का रहने वाला है ।
जेल में उसकी मुलाकात सतना के रहने वाले दीपक सिंह से हुई जिसके साथ उसने इस लूट और हत्या की योजना बनाई ।
घटना को अंजाम देने के लिए जेडी ने जौनपुर के शार्प शूटर सुभाष यादव से संपर्क किया ।सुभाष अपने अन्य चार साथियों के साथ घटना के 6 दिन पूर्व सतना पहुंचा।
वही सतना निवासी दीपक ने सतना के ही चार अन्य लोगों को इस घटना में शामिल किया ।
मृतक संजय सिंह की रैकी की गई और घटना के 2 दिन पूर्व आरोपियों ने सतना जिले के कोटर और अमरपाटन थाना क्षेत्र से पिस्टल की नोक पर दो मोटरसाइकिल भी लूटी ।
इन्ही लूटी गई बाइकों का इस्तेमाल आरोपियों ने घटना को अंजाम देने और घटनास्थल से फरार होने में किया।वही अन्य आरोपी इस पूरी घटना की मॉनिटरिंग कर रहे थे ।साथ ही एक आरोपी हाईवे पर स्विफ्ट कार लेकर खड़ा हुआ था।
घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक में सवार 5 लोग बाईपास तक गए। जहां से बाइक को छोड़कर स्विफ्ट कार पर सवार होकर , सभी चित्रकूट के रास्ते जौनपुर की तरफ फरार हो गए।

पुलिस की माने तो घटना के बाद जब तहकीकात शुरू की गई , तो सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक स्विफ्ट कार कई बार घटनास्थल के पास से जाती हुई देखी गई ।
जब उस स्विफ्ट कार के नंबर को ट्रेस किया गया तो उत्तर प्रदेश के जौनपुर का बताया गया । तहकीकात करने पर पता चला कि कुछ दिन पूर्व यही स्विफ्ट कार रैगांव थाना क्षेत्र में मनीष सिंह नामक युवक के घर में देखी गई थीं।
पुलिस ने मनीष सिंह को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने इस घटना में शामिल होने की बात कुबूल कर ली ।
मनीष सतना जिले के रैगांव का निवासी है , जिसने इन सभी आरोपियों को अपने घर पर पनाह दी थी और उसी घर पर पूरी घटना की योजना बनाई गई थी ।
मनीष की ही निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य आरोपी गौरव सिंह निवासी सिंहपुर सतना और दीपक नारायण निवासी सुभाष कोटर थाना सतना को गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार हुए आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हो गया । घटना में शामिल अन्य फरार 8 आरोपियों के भी नाम सामने आ गए ।
फरार आरोपी दीपक सिंह और राहुल जयसवाल सतना जिले के ही रहने वाले हैं । वहीं अन्य छह आरोपी सुभाष यादव  शिवम उर्फ मोनू , आनंद सागर , नीलेश उर्फ नीलू , अभिषेक निषाद और मुख्य आरोपी जिलेदार उर्फ ‘जेडी’ ।
यह सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं ।सतना पुलिस लगातार उत्तर प्रदेश के जौनपुर पुलिस के संपर्क में है ।
सभी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है । पुलिस का दावा है कि सभी अन्य 8 आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
वहीं गिरफ्तार हुए तीन आरोपियों के कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ करेगी जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *