सतना : मैहर बाई पास के पास टेंट के गोदाम में लगी आग

सतना के कोलगवाँ थाना अंतर्गत मैहर बाई पास के पास टेंट के गोदाम में लगी आग मौके पर पह्यचा फायर दमकल और पुलिस बल आग बुझाने के किये जा रहे है प्रयास ।

सतना के कोलगवाँ थाना अंतर्गत मैहर बाई पास के पास के पास बुद्धवार की सुबह उसवक्त हड़कम्प मच गया जब टेंट का गोदाम देखते ही देखते आग की लपटों में समाने लगा स्थानी लोगो ने आग लगने की खबर फॉरेन पुलिस एवम  फायर स्टेशन को की जिसपर मौके पर पहुँचे फायर दमकल ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए जहाँ घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नही पाया जा सका इस दौरान भीषण आग की चपेट में गोदाम में रखा लाखो का टैंट जलकर खाक हो गया है बताया जा रहा है टेंट  गोदाम पवन टेंट हाउस के संचालक ओम प्रकास केशरवानी का है प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण अज्ञात है हालांकि मौके पर पहुंची कोलगवाँ थाना पुलिस ने जांच विवेचना शुरू कर दी है।
8 फायर बिग्रेड की मदद से 3 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू लगभग 70 से 80 लाख का टेंट का सामान हुआ जलकर खाक। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *