सतना: ट्रेन में आ रही गांजे की खेप पकड़ाई

सतना: विन्ध्य में मादक प्रदार्थो की तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है। कभी लग्जरी वाहनों से तो कभी ट्रकों से मादक प्रदार्थ की तस्करी हो रही है। अब ट्रेनों से मादक पदार्थों की तस्करी का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ से चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस से सतना लाई गई गांजे की बड़ी खेप पकड़ाई है। ये गाँजा तीन ट्राली बैग और दो पिट्ठू बैग में लाया गया था। बोगी में गांजे की महक से मुसाफिरों को शक हुआ। आरपीएफ पुलिस को सूचना कटनी में मिली।


आरपीएफ पुलिस ने बोगियों की तलाशी शुरू की, उचेहरा स्टेशन पर ट्रेन रुकी और पांच युवक ट्रेन से उतरकर भागने लगे। आरपीएफ पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को धर दबोचा जबकि तीन युवक भाग निकले। पुलिस ने दो यूबको को गिरफ्तार किया और टाली बैग औऱ पिट्ठू बैग की तलासी में करीब 22 किलो गांजा वरामद हुया। आरपीएफ पुलिस ने इस मामले में पन्ना जिले निवासी सुंदरम तिवारी और राज चौरसिया को गिरफ्तार किया और मादक प्रदार्थ की तस्करी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना सुरू कर दी है। दोनो युवक पन्ना जिले में हिन्दू संगठन के पदाधिकारी है। जो लंबे समय से मादक प्रदार्थ की तस्करी में लिप्त बताए जा रहे हैI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *