पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को पैसा सट्टा पर्ची के साथ किया गिरफ्तार।
रीवा: गत दिवस नईगढ़ी थानांतर्गत पुलिस ने क़स्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर नईगढी़ सब्जी मंडी में गोमती के पीछे दो व्यक्तियो को सट्टा पर्ची काटते गिरफ्तार किया हैं। नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपी नितेश जयसवाल, पिता इंद्र लाल जायसवाल तथा प्रशांत गुप्ता, पिता कैलाश गुप्ता दोनों निवासी कस्बा नईगढ़ी के सट्टा पर्ची काटते हुए मिले है, जिन्हे हिरासत में ले के अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि नईगढ़ी थाना प्रभारी को मुखबिर से सुचना मिली कि कुछ लोग जुआ सट्टा पर्ची काटकर खिलवा रहे है। तुरंत हरकत में आते हुए थाना प्रभारी ने टीम तैयार की और सट्टा पर्ची खिलवाते दो आरोपियों को धर दबोचा।
मुखबिर की सुचना जिस दौरान मिली, उस समय थाना प्रभारी क़स्बा भ्रमण पर निकले थे, नतीजतन कार्यवाही तुरंत क्रियान्वित हो सकी।
गौरतलब है कि हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों के कब्जे से मौकाए वारदात एक नग सट्टा पर्ची, एक नग डॉट पेन तथा ₹2900 रुपए नगद बरामद हुए है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के साथ सहायक उपनिरीक्षक अजय पांडे, आरक्षक अमित पांडे, आरक्षक सुजीत शर्मा ने सराहनीय भूमिका निभाई है।