सट्टा पर्ची काटते युवक पकड़ाया
विराट24 न्यूज़, रीवा, सिटी कोतवाली पुलिस ने सट्टा पर्ची काटते एक युवक को हिरासत में लिया है ,जिसके कब्जे से 1730रु सट्टा पर्ची और एक डॉट पेन बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया है, मिली जानकारी के अनुसार रोहन कोरी पिता मंगल दिन कोरी उम्र 24 वर्ष निवासी कोरियान मोहल्ला लंबे समय से सट्टा पर्ची काट रहा था। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि युवक मोहल्ले में सट्टा पर्ची काट रहा है जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया है।
फ़ोटो
000000000000000000
देसी महुआ शराब के साथ दो युवक पकड़ाए
विराट24न्यूज़ रीवा। देसी महुआ शराब की बिक्री करने के लिए ले जा रहे दो युवकों को लौर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पकड़कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। पकड़े गए युवकों में अरविंद साकेत और प्रवीण साकेत निवासी सलैया राजहा थाना मऊगंज को गनिगमा पेट्रोल पंप थाना लौर से 5-5 लीटर देसी शराब के साथ हिरासत में लिया है ।पकड़े गए दोनों आरोपियों को के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
000000000000000000000