सचिन तेंदुलकर को बर्थडे गिफ्ट
जहां से करियर की शुरुआत की
विश्व कप जीता,आखिरी मैच खेला
वहीं लगेगी आदमकद प्रतिमा
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन सचिन तेंदुलकर को उनके 50वां जन्मदिन पर खास तोहफा देगा। वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी।
सचिन तेंदुलकर को उनके 50वें जन्मदिन पर खास तोहफा मिलेगा। बर्थडे गिफ्ट के तौर पर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी। स्टेच्यू कहां लगेगा, इसका फैसला भी सचिन तेंदुलकर पर छोड़ दिया गया है। सचिन तेंदुलकर इसी सिलसिले में पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे। उनके साथ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले भी थे।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपनी प्रतिमा लगाए जाने को लेकर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, मुझे बहुत खुशी हो रही है। यहीं से मेरा करियर शुरू हुआ था। ये मेरे लिए बहुत खास जगह है। इस जगह से मेरी बहुत ही खास चीजें जुड़ी हुई हैं। इस जगह पर मेरी प्रतिमा बनेगी, ये मेरी लिए बहुत बड़ी बात है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम में ही अपना पहला और आखिरी विश्व कप खिताब जीता था। इसी मैदान पर उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
बॉम्बे (अब मुंबई) में 24 अप्रैल 1973 को जन्में सचिन तेंदुलकर ने 16 नवंबर 2013 को क्रिकेट से संन्यास लिया था। सचिन तेंदुलकर ने वानखेड़े स्टेडियम में अपनी फेयरवेल स्पीच भी दी थी। सचिन तेंदुलकर ने उस स्पीच के दौरान अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर से माफी मांगी थी। इस दौरान उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर की आंखों में आंसू भी दिखे थे।