श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने 2 घंटे का किया असहयोग ,सांकेतिक विरोध
खबर रीवा जिले से है जहां श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने 2 घंटे का सांकेतिक विरोध किया है, इस दौरान अस्पताल की 2 घंटे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बाधित रही, हालांकि सभी इमरजेंसी सुविधाएं जारी रही, चिकित्सकों ने बताया कि मध्यप्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं का स्तर बहुत ही निम्न है ,संसाधनों की कमी की वजह से हम बेहतर सुविधाएं नहीं दे पा रहे हैं, जिसके लिए प्रशासन को सचेत करने के लिए विरोध किया जा रहा है, आपको बता दें कि रीवा जिले के राजनीतिज्ञ और अपने आपको विकास पुरुष कहलवाने वाले आए दिन अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने की बात कर रहे हैं, आए दिन फीता काटकर पुरानी मशीनों का लोकार्पण करते हैं, लेकिन चिकित्सकों की हड़ताल पूरे स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है ,जहां चिकित्सकों के द्वारा ही बताया जा रहा है कि रीवा जिले में पर्याप्त संसाधन नहीं है .