शुक्रवार को दिखा चांद तो शनिवार को होगी अन्यथा रविवार को होगा ईद का जश्न
Rewa: रमजान के पवित्र महीने पर धर्मावलंबियों ने रोजे रखे, तरावी पढ़ीI
आज रमजान के 29 में रोजे के दिन अगर चांद का दीदार हुआ तो शनिवार को ईद मनाई जाएगी, अन्यथा रविवार को जश्न होगा, उक्त जानकारी देते हुए काजी ने बताया कि नमाज अदा करने के अलग-अलग समय दिए गए हैंI
इसका मुख्य उद्देश्य है कि अगर कोई किसी मस्जिद पर समय पर ना पहुंच पाए तो वह दूसरी मस्जिद में जाकर नमाज अदा कर लेI शहर काजी ने पूरे कार्यक्रम और इस त्यौहार को लेकर की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी है।