शिव बारात शोभायात्रा के साथ महिलाओं को जोड़ने के लिए 16 फरवरी को किया जाएगा हल्दी और मेहंदी आनंद उत्सव
रीवा : विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि को 18 फरवरी में आयोजित होने वाली शिव बारात शोभायात्रा में भव्य और वृहद बनाने के लिए कई आकर्षण होंगे जिसमें विश्व का सबसे बड़ा कड़ाह प्रसाद, 200 से अधिक झांकियां लाखों श्रद्धालुओं का समागम शामिल रहेगा , इसी विषय में वेंकट रोड रीवा मार्केट में हुई प्रेसवार्ता में बताया गया अधिक से अधिक महिलाओं को इस आयोजन से जोड़ने के तत्वाधान में हल्दी व मेहंदी आनंद उत्सव का आयोजन 16 फरवरी गुरुवार को बैजू धर्मशाला परिसर में किया जाएगा, जिसके लिए महिला आयोजन समिति गठित की गई इसमें योगिता सिंह परिहार, वंदना गुप्ता , प्रिया चतुर्वेदी , वरनाली समदरिया, सोनाली श्रीवास्तव , कविता गुप्ता , प्राची शुक्ला , श्लेशा शुक्ला, गीता गुप्ता , लक्ष्मी सिंह, सरिता गुप्ता, ममता सिंह परिहार, भारती शर्मा ।
इस आयोजन की महिला टोली का नेतृत्व योगिता सिंह परिहार करेंगी *आनंद उत्सव के रूप में पूरे कार्यक्रम की रंगारंग रूपरेखा रहेगी जहां सिर्फ महिलाओं का ही प्रवेश होगा , और सभी एक ही परिधान में शामिल होंगी , प्रेस वार्ता के दौरान शिव बारात सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे उन्होंने कहा आयोजन को भव्य बनाने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की जाएगी।