शिवानंद धाम में सनातन संस्कृति की झलक, यहां आने वाले श्रद्धालु देवताओं के दर्शन कर हो जाते हैं धन्य

शिवानन्द धाम में जहां एकलव्य द्वारा गुरु दक्षिणा देते हुए दृश्य को दर्शाया गया है, तो वहीं महाभारत का द्रौपदी चीरहरण का दृश्य भी मंदिर में देखने को मिल जाता है.

उत्तराखंड के उत्तरी हरिद्वार में स्थित शिवानन्दधाम सनातन संस्कृति का बहुत बड़ा केंद्र माना जाता है. वैसे तो उत्तरी हरिद्वार सप्त सरोवर मार्ग पर कई मंदिर हैं लेकिन शिवानन्द धाम सबसे अनूठा है. यहां सनातन संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. हरिद्वार में सप्त सरोवर मार्ग पर स्थित शिवानन्द धाम मंदिर अनोखा है. इस मंदिर में प्रवेश करते ही गंगा अवतरण का अनोखा अद्भुत दृश्य शुरुआत में बनाया गया है. दृश्य में दिखाया गया है कि कैसे भोलेनाथ ने अपनी जटाओं में गंगा को धारण किया था और फिर मानव कल्याण के लिए अपनी जटाएं खोल दी थी. जिसके बाद मां गंगा का मानव कल्याण के लिए धरती पर अवतरण हुआ था. यह पूरा दृश्य मंदिर में प्रवेश करते ही बनाया गया है, जिसे देखकर मंदिर में आने वाले पर्यटक व श्रद्धालु भी मंदिर की तारीफ करने से नहीं चूकते हैं.

मंदिर में अंदर जाने के लिए छोटा सा रास्ता बना है, जो बहुत ही छोटा और खास है. इस मंदिर में अंदर प्रवेश करते ही ऐसा लगता है कि जैसे प्राचीन समय में गुफा के अंदर भगवान के दर्शन करने जा रहे हो. सनातन संस्कृति में जितने भी देवी देवता हैं, सभी की प्रतिमाएं इस मंदिर में स्थापित की गई हैं. मंदिर आस्था का केंद्र होता है. मंदिर में कई तरह की झांकियां बनाई गई हैं जो प्राचीन सनातन संस्कृति को दर्शाती हैं.

सभी देवी देवताओं के दर्शन
उत्तरी हरिद्वार में सप्त सरोवर मार्ग पर स्थित शिवानन्द धाम का नजारा काफी अद्भुत और सुंदर है. प्राचीन सनातन संस्कृति को अलग-अलग झांकियों के द्वारा मंदिर में दर्शाया गया है, जिससे मंदिर में घूमकर प्राचीन काल का अहसास होता है. इस दौरान मंदिर में घूमने आए श्रद्धालुओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मंदिर का दृश्य काफी सुंदर और अनोखा है. इस मंदिर में सभी देवी देवताओं के दर्शन हो जाते हैं, साथ ही मंदिर में वैष्णो माता, अमरनाथ गुफा और अन्य धार्मिक स्थान भी विशेष तौर पर दर्शाए गए हैं.

सनातन संस्कृति का अहसास
धाम के संरक्षक बताते हैं कि शिवानन्द धाम में जहां एकलव्य द्वारा गुरु दक्षिणा देते हुए दृश्य को दर्शाया गया है, तो वहीं महाभारत का द्रौपदी चीरहरण का दृश्य भी मंदिर में देखने को मिल जाता है. माता अनुसुइया की कुटिया में तीनों देवों के साथ-साथ अमरनाथ के जैसे बाबा बर्फानी अमरनाथ गुफा का दृश्य भी शिवानन्द धाम में देख सकते हैं. शिवानन्द धाम में केदारनाथ, बद्रीनारायण जैसे अद्भुत दृश्य भी दर्शाए गए हैं, जहां घूमकर श्रद्धालुओं को सनातन संस्कृति का अहसास होता है. हरिद्वार आने वाले लोग एक बार जरूर यहां दर्शन करने आते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *