शिवराज सरकार की घोषणाओं के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, पढ़िए क्या है लिखा
गौरतलब है कि शिवराज सरकार की घोषणाओं के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। शिकायती चिट्ठी में क्या लिखा गया है, हम आपको बताते है। कहा जा रहा है कि जब बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुनाव की तयारी शुरू कर दी है तो फिर शिवराज सरकार की कोई भी घोषणा जनता को प्रलोभन देने की श्रेणी में आएगा। जो कि गलत है। इसीलिए यह चिट्ठी लिखी गयी है।
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा की जा रही घोषणा के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. कांग्रेस ने घोषणाओं को लेकर आपत्ति जताई है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है।
दरअसल गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी द्वारा 39 टिकटों की सूची जारी कर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। ऐसे में किसी भी तरह की घोषणा मतदाताओं को प्रलोभन देने की श्रेणी में आएगा। जो कि चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लघंन है.”