ग्वालियार के वार्ड 12 में 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण
जेसी मिल के 41 श्रमिक को आवास के पट्टे वितरित किए
आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए राज्य सरकार तो प्रतिबद्ध है ही, मेरा भी प्रयास है कि क्षेत्र का कोई भी गरीब तथा असहाय व्यक्ति बिना पैसे इलाज और शिक्षा से वंचित न रहे। इसी उद्देश्य से उप नगर ग्वालियर में दो सीएम राइज स्कूल और एक स्मार्ट स्कूल के साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिविल अस्पताल हजीरा एवं बिरला नगर प्रसूति-गृह को सर्व-सुविधायुक्त बनाया गया है। यहाँ नि:शुल्क उपचार के साथ कई प्रकार के ऑपरेशन भी हो सकेंगे। यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर के वार्ड-12 में विकास यात्रा में कही।
यात्रा में एक करोड़ 10 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं एक करोड़ 6 लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण भी हुआ।
विकास यात्रा के पाँचवें दिन यात्रा का शुभारंभ वार्ड-12 की 8 नम्बर लाइन से हुआ। ऊर्जा मंत्री तोमर ने जेसी मिल के 41 श्रमिक को आवास के पट्टे वितरित किये। ऊर्जा मंत्री ने लाइन नम्बर-1 में बीमार बुजुर्ग महिला प्रेमवती बाई को इलाज के लिए अपनी गाड़ी से सिविल अस्पताल भिजवाया और उचित इलाज के लिए संबंधित को निर्देशित किया। यात्रा में जन-कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र भी दिए। साथ ही ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा यात्रा के मार्ग में आने वाली प्रत्येक आँगनवाड़ी में पहुँच कर लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने लाइन नम्बर-2 में यात्रा में युवाओं एवं आमजन को नशामुक्त भारत अभियान के तहत कभी नशा न करने की शपथ दिलाई। साथ ही पार्क में पौध-रोपण कर सभी से 5-5 पौधे लगाने के अपील भी की।