शादी के बंधन में बंधे क्यारा और सिद्धार्थ, कहा- “अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है”

शादी के बंधन में बंधे क्यारा और सिद्धार्थ, कहा- “अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है”


        सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को दोनों ने शादी की और हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की पहली तस्वीर शेयर की है.


     शादी के बंधन में बंधे क्यारा और सिद्धार्थ, कहा- “अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है”

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी एक ऐसा नाम है, जो किसी परिचय के मोहताज नहीं। आडवाणी अपनी शादी को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।अभिनेत्री क्यारा आडवाणी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह दर्शकों को काफी पसंद आई थी.

यही नहीं बल्कि इस फिल्म के अलावा फिल्म में क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.  गौरतलब है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी.
दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गई थी कि, दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आ गए थे. वैसे तो कई महीने पहले से ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और क्यारा आडवाणी की शादी के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में हो रहे थे.

लेकिन बीते दिनों मंगलवार को यानी 7 फरवरी को क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध गए. राजस्थान के शहर जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों की शादी संपन्न हुई. शादी के मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े बड़े सितारे नजर आए. यही नहीं बल्कि क्यारा आडवाणी दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
        सिद्धार्थ मल्होत्रा और क्यारा आडवाणी की शादी की कई तस्वीरें सामने आई हैं, उन तस्वीरों को देखने के बाद लोग दोनों की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं. तस्वीरों को देखने के बाद लोगों का ऐसा मानना है कि दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने है. शादी संपन्न होने के बाद क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फोटोशूट करवाया. फोटोशूट करवाने के बाद उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी यही नहीं बल्कि खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा और क्यारा आडवाणी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर किया. उन्होंने लिखा कि, “अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है”.
   इससे पहले क्यारा आडवाणी के रिश्ते के चर्चे बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं के साथ हो चुके हैं. मालूम हो कि इससे पहले कियारा आडवाणी बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ रिलेशनशिप में थी. यही नहीं बल्कि खबरें यहां तक आ रही थी कि कार्तिक आर्यन और क्यारा ने एक दूसरे से शादी करने वाले हैं. लेकिन उसके बाद क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और आखिरकार दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली.
  इस चर्चित शादी में कई जाने माने बॉलीवुड के सितारे,निर्माता निर्देशक अन्य लोग शामिल हुऐ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *