शहीद दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद रामसजीवन जायसवाल को दी श्रद्धांजलि
मऊगंज के जिला बनने पर विधानसभा अध्यक्ष का हुआ नागरिक अभिनंदन
रीवा. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पथराहा (ढेरा) पहुंचकर शहीद दिवस पर शहीद रामसजीवन जायसवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष का मऊगंज को जिला बनाने में दिए गए योगदान के लिए नागरिक अभिनंदन किया। इस दौरान पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व आसपास के क्षेत्र के रहवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने वीरनारी देववती का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश की रक्षा एवं आन बान शान के लिए अपने जीवन की आहुति देने वाले शहीद हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनका एवं उनके परिवारजनों का सम्मान कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं। गौतम ने कहा कि गत 4 मार्च को मऊगंज को जिला बनाने की मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा एक बड़ी घटना है। जिसने उन सभी के सपनों को साकार कर दिया जिन्होंने गत 40 से 45 वर्षों से मऊगंज को जिला बनाने का सपना देखा था और अपना योगदान व प्रयास किया था उन सभी लोगों का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अपना संकल्प दोहराया तथा पथरहा नंबर 2 एवं ऊंची खास ग्रामीणों की विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन दिया।
गौतम ने सरकार द्वारा लागू की गई लाडली बहना योजना को महिलाओं की आर्थिक तरक्की का साधन बताया। उन्होंने अपेक्षा की कि सभी पात्र महिलाएं ईकेवाईसी कराएं ताकि उनके खाते में जून माह से 1000 रुपए आने लगे। समारोह में पूर्व विधायक श्री लक्ष्मण तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर श्रीमती नीलम सिंह, शिवपूजन शुक्ला, अखिलेश सिंह, मन्नू गुप्ता, पुष्पेंद्र गौतम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित रहे।