मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में सत्ताधारी बीजेपी द्वारा 230 बाहरी विधायकों को फीडबैक लेने के लिए विभिनि विधानसभा क्षेत्रों में भेजे गए हैं। अन्य प्रांत से आए विधायक क्षेत्र में जाकर वर्तमान विधायक की क्षेत्र में सक्रियता और लोगों से चर्चा कर विधानसभा की समस्याओं आदि का फीडबैक ले रहे हैं।
इसी क्रम में बाहरी विधायक की मौजूदगी विधायक के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की।बता दें कि चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी शहडोल जिले के तीनों विधनसभा जैतपुर, जयसिंहनगर व ब्यौहारी में मैदानी फीडबैक लेने के लिए विधायक के साथ विधान सभा क्षेत्र में पहुंचे। इसी क्रम में जिले के जैतपुर विधासभा क्षेत्र में फीडबैक लेने बिहार से आए विधायक वीरेंद्र सिंह राजपूत के सामने जैतपुर विधायक मनीषा सिंह के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध कर मुर्दाबाद के नारे लगाते नजर आए।जैतपुर विधान सभा के ग्रामीणों ने कहा कि रोड़ नहीं तो वोट भी नही देंगे। नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के बाद विधायक मनीषा सिंह का सफर मुश्किलों से भरा हो सकता है। पूरा मामला जैतपुर सभा क्षेत्र के ग्राम बैहगढ़ का है।