हिस्ट्री शीटर का दारू पीकर हाई वोल्टेज ड्रामा ।
शराब पीने के दौरान नशेबाज आपस में भिड़े, बीच सड़क पर किया होई वोल्टेज ड्रामा ।
सतना के अमरपाटन थाना अंतर्गत अहीरगांव में नशेबाजों ने हंगामा किया है।
खबर मध्य प्रदेश के सतना जिले से है जहां एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे हिस्ट्री शीटर सतना जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत शराब ठेकेदार के इशारे पर बीच सड़क में नशेबाजों ने जमकर हंगामा किया। बताते चले कि शराब के दुकान में शराब ठेकेदार के इशारे पर शराब पीने के दौरान दो युवक भिड़े है जिनकी पहचान सुरेश सिंह पिता राधवीर सिंह व ध्यान सिंह पिता तिलक राज सिंह बताए जा रहे है। इस बीच नशेबाजों ने सड़क जाम कर दी। काफी देर तक सरेआम नशेबाजों का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस बीच पुलिस नदारद दिखी। राहगीरों ने बीच बचाव कर बड़ी मुश्किल से नशेबाजों को शांत कराया। बताया जाता है कि सुरेश सिंह उर्फ नेता कुछ वर्ष पूर्व 20 कुंटल गांजा के साथ पकड़ा गया था जिसको सतना जिला न्यायालय द्वारा 20 साल की सजा सुनाई गई थी हाई कोर्ट से जमानत के बाद सरहगाई पूर्वक क्षेत्र में फिर से दबदबा बना रहा है और अवैध नशीले पदार्थों का विक्रय कर रहा है ध्यान सिंह जो जिले का एक शातिर बदमाश है जिसके कई मामले जिले के अलग-अलग थाने में दर्ज है वही विजय सिंह के नाम पर भी जिले के अलग-अलग थानों में कई बड़े अपराध दर्ज है मामला सतना के अमरपाटन थाना अंतर्गत अहीरगांव के इलाके का है।सूत्रों की माने तो इलाके में देर रात तक शराब दुकान खुली रहती है जहां नशेबाजों,हिस्ट्री शीटर गाजा तस्करों का जमावड़ा लगता है। आए दिन कोई न कोई विवाद होता है।