शमी का पौधा है बड़ा चमत्कारी, घर की इस दिशा में लगाना होता है बेहद शुभ, शनी की साढ़ेसाती का असर भी होता है कम
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र मानता है कि शमी का पौधा घर में कई प्रकार की समस्याओं को दूर कर सकता है
शमी के पौधे को घर में लगाते समय दिशा का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.इस पौधे को कभी भी गंदगी वाले स्थान पर नहीं लगाना चाहिए.
वास्तु टिप्स : हिंदू धर्म में बहुत से ऐसे पेड़ पौधे हैं, जिन्हें पूजनीय माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में भी इन पेड़-पौधों को विशेष महत्व दिया गया है. माना जाता है कि इन पेड़-पौधों की पूजा करने से कई तरह के फायदे प्राप्त होते हैं. इन सभी पेड़ पौधों में कुछ ना कुछ विशेष चमत्कारिक गुण पाए जाते हैं और इनकी विधि पूर्वक पूजा करने से फल भी प्राप्त होता है. इन्हीं पेड़ पौधों में से एक है शमी का पौधा. हिंदू धर्म में माना जाता है कि इस पौधे की पूजा शनिवार के दिन की जाए तो व्यक्ति को शनि दोषों से मुक्ति प्राप्त हो सकती है. इसके अलावा शमी का पौधा भगवान शिव को भी अत्यंत प्रिय है .
घर में शमी के पौधे का महत्व
हिंदू धर्म में शमी के पौधे का वर्णन प्राचीन काल से मिलता है. इस पौधे का व्याख्यान रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथों में किया गया है. रामायण में लिखा गया है कि जब भगवान राम ने लंका पर युद्ध के पूर्व विजय मुहूर्त में हवन किया था. तब शमी के वृक्ष ने इसका साक्षी दिया था और भगवान राम ने भी लंका पर आक्रमण करने से पहले इसी पौधे की पूजा की थी. शमी के पौधे का धार्मिक और पौराणिक दोनों ही रूपों में विशेष महत्व माना जाता है. वास्तु शास्त्र मानता है कि शमी का पौधा घर में लगाने से वास्तु दोष भी दूर होते हैं और घर में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है. यदि घर में कोई व्यक्ति शनि की साढ़ेसाती से पीड़ित है तो घर में शमी का पौधा लगाने से साढ़ेसाती का असर कम होता है.
कब और किस स्थान पर लगाएं शमी का पौधा
वैसे तो हिंदू धर्म शास्त्रों में शमी के पौधे को किस दिन घर में लगाना चाहिए इसको लेकर किसी प्रकार का कोई उल्लेख नहीं है. आप इसे किसी भी दिन घर में लगा सकते हैं, लेकिन पुराणों में उल्लेख मिलता है कि यदि शनिवार के दिन शमी के पौधे को घर लाया जाए तो यह शनि दोष से मुक्ति का मार्ग खोल सकता है. इस पौधे को घर के गमले में मुख्य द्वार के पास रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि शमी के पौधे को घर में लगाते समय दिशा का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. यदि इस पौधे को घर की पूर्व दिशा में लगाया जाए तो यह घर में समृद्धि लाता है. इस पौधे को कभी भी गंदगी वाले स्थान पर नहीं लगाना चाहिए और इसके आसपास कचरा, गंदगी इकट्ठे भी नहीं होने देना चाहिए. यदि शमी के पौधे को आप अपने घर की छत पर लगाते हैं तो दक्षिण दिशा में लगाना शुभ होता है.