वेयर हाउस संचालक, मैनेजर की तानाशाही से ट्रक मालिक और किसान परेशान
![](https://www.virat24news.com/wp-content/uploads/2023/04/Notes_230412_163017_b54.jpg)
रीवा: किसानों को खाद बीज लेनी हो तो लाइन लगानी पड़ती है I अपना उत्पादन बेचना हो तो महीनों लाइन लगानी पड़ती हैI
![](https://www.virat24news.com/wp-content/uploads/2023/04/Notes_230412_163017_27c.jpg)
कुल मिलाकर रीवा जिले में अगर सबसे ज्यादा कोई परेशान है तो अन्य दाता- जहां गांव में पटवारी से लेकर अन्य शासकीय कर्मचारी शोषण कर रहे हैं- वही व्यापारी भी इनका भरपूर शोषण करते हैं।
ताजा मामला रीवा के चौरहटा स्थित वेयरहाउस का है, जहां विगत 20 दिनों से ट्रक मालिक लाइन लगाकर खड़े हुए हैं। दरअसल ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि चोरी-छिपे रात में ट्रकों में वेयरहाउस में खाद्यान्न लोड किया जाता है, इसके पीछे वेयरहाउस संचालक नारायण मिश्रा की मंशा है कि उनके गोडाउन में मटेरियल भरा रहे ,जिससे उन्हें किराया मिलता रहे, जिसके चलते मैनेजर ओम तिवारी ट्रकों में खाद्यान्न लोड नहीं करवाता, भूखे प्यासे ट्रक चालक खड़े रहते हैं ,जिनके साथ रास्ते से निकलने वाले असामाजिक तत्व आए दिन मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं I
![](https://www.virat24news.com/wp-content/uploads/2023/04/Notes_230412_163017_167.jpg)
वही मैनेजर ने बताया कि उनका कांटा खराब होने के चलते नापतोल नहीं हो पा रही थी, हालांकि यह बहाना सिर्फ एक परेशान करने का तरीका है, कांटा और लोडिंग की व्यवस्था बनाना वेयरहाउस संचालक और प्रशासन का है, लेकिन उक्त वेयरहाउस संचालक की मनमानी के चलते ट्रक ऑपरेटरों को भी परेशान किया जा रहा है ,आप भी देखिए किस तरह से लंबी लाइनें लगी है और ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ-साथ वेयरहाउस के मैनेजर का क्या कहना है।