वेतन और पीएफ की मांग को लेकर यूडीएस के कर्मचारी हड़ताल पर
रीवा: संजय गांधी अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था सफाई और वार्ड बॉय उपलब्ध कराने वाली कंपनी यूडीएस के कर्मचारी वेतन न मिलने के चलते हड़ताल पर हैं।
कर्मचारियों ने बताया कि उनका पीएफ आयुष्मान ,छुट्टी के साथ 2 माह की सैलरी नहीं मिली है। कंपनी अगर काम छोड़ कर चली जाती है तो उनका पैसा डूब जाएगा।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन भी कोई मिलने नहीं आया सैलरी न मिलने के चलते उन्हें ड्यूटी में आने जाने के लिए भी खर्च नहीं पूरा हो पा रहा, जिसके चलते कर्मचारी हड़ताल पर कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी सैलरी पीएफ और जो भी बकाया है, जब खाते में नहीं आ जाता तब तक काम पर नहीं लौटेंगेI बताया जाता है कि लगभग 500 कर्मचारियों के 2 माह का वेतन पीएफ सहित अन्य देय बकाया हैI