विधायक KP Tripathi ने भ्रस्टाचार कर लूटा जनता का धन,करायेगे जांच:आप रीवा,पढ़िए खबर में सेमरिया विधायक पर और क्या आरोप लगाए है आप नेता प्रमोद शर्मा ने

सेमरिया विधायक ने भ्रस्टाचार कर लूटा जनता का धन,करायेगे जांच: आप रीवा, पढ़िए खबर में सेमरिया विधायक पर और क्या आरोप लगाए है आप नेता प्रमोद शर्मा ने
इसे भी देखियेREWA-रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ने एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी के साथ बेलहा बांध का किया दौरा,जताई आपत्ति
सेमरिया विधानसभा में विधायक निधि में करोड़ो का घोटाला: प्रमोद शर्मा
आप पार्टी ने सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी स्वेच्छा अनुदान राशि घोटाले का किया भंडाफोड़
विधायक द्वारा जनता के पैसे की लूट जानबूझकर करवाई गई है
2018 से 2023 तक विधायक निधि राशि 8 करोड़ भ्रस्टाचार कर कमीशन के माध्यम से खुद ही वापस ले लिए
केवल तीन ही काम के लिए पैसे दिए गए जिसमे टैंकर 1.63 लाख, बस स्टॉप 3.63, ग्रेवर रोड के नाम पे अपनी निधि का 50 % से ज्यादा मद दिया
11 मई को कलेक्टर रीवा को विधायक पर जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार को लेकर जांच कराने की करेंगे मांग
रीवा: गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से आज इंडियन कॉफ़ी हाऊस में 2018 से आज तक के सभी आठ विधानसभा के विधायकों की विधायक निधि वा स्वेकछा अनुदान को ले कर बड़ा खुलासा करने के मद्देनजर लोकसभा सह सचिव प्रमोद शर्मा वा आप टीम ने सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी के निधि को ले कर बड़ा धमाका किया।
see above news in video format here :-रीवा-आप पार्टी ने सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी स्वेच्छा अनुदान राशि घोटाले का किया भंडाफोड़
इसे भी देखिये रीवा में बस मालिक संघ ने कलेक्टर से मिलकर मांगे 2.5 करोड़

पत्रकारों से रूबरू होते हुए शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सभी आठ विधायको की जनता के हितों में खर्च के लिए मिलने वाली विधायक निधि के नाम पे एक बड़े घोटाले पर्दाफाश किया है। उन्होंने आगे कहा कि आज वो और उनकी टीम इस पोल खोल अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इसी कर्म आगे बढ़ते हुए हर विधानसभा के विधायकों की 5 सालों की विधायक निधि की लूट का खुला सा आगे क्रमशः होता रहेगा।
इसे भी देखियेपश्चिम बंगाल में ‘The Kerala story’ पर प्रतिबंध की नरोत्तम ने की ममता की आलोचना
प्रमोद शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष आप ने बताया कि आज आप सभी पत्रकार साथियों के सामने RTI से जुटाई गई सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी के पिछले 5 सालों की विधायक निधि का खुलासा किया जिसके अनुसार 1 करोड़ रु पिछले 4 सालों में खुद के चिन्हित लोगो मे आर्थिक सहायता के रूप में दिया गया, जिसमें से 40 लाख रुपए बेनाम पते के लोगो के नाम मे डलवा कर स्वयं भुकतान अपने लोगो द्वारा केओशक में माध्यम से लुटा गया है।
इसे भी देखिये रीवा-समस्त जनपदों में 22 मई से लगेंगे रोजगार मेले योग्यता 10वीं पास या फेल हों
शर्मा ने आगे बताया कि लगभग 2018 से 2023 तक विधायक निधि 8 करोड़ लगभग जो विधायक सेमरिया द्वारा दिया गया है। उसको जान के आश्चर्य होगा कि इस पैसे को जानबूझ के भ्रस्टाचार के भेंट चढ़ा के खुद एक बड़े कमीशन के रूप में वापस लिया गया है।
से भी देखियेरीवा- रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना बताने पर जान से मारने की धमकी दी

इसे भी देखियेरीवा- रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना बताने पर जान से मारने की धमकी दी
इसे भी देखिये रीवा-मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह पहुंचे रीवा जोरदार स्वागत
विधायक सेमरिया के विधायक निधि में केवल तीन ही काम के लिए पैसे दिए गए जिसमे टैंकर 1.63 लाख , बस स्टॉप 3.63, ग्रेवर रोड के नाम पे अपनी निधि का 50 % से ज्यादा मद दिया गया। जबकि किसी भी गांव में विधायक निधि से कोई हैंड पम्प पूरी विधानसभा में कही नही है। न ही पूरी विधानसभा में वाकई गरीब ब्यक्ति को आर्थिक सहायता नही दी गई।
गजब की बात देखने को ये मिली है कि जिस टैंकर के 70 हजार में सबसे मजबूत टैंकर का मेरे द्वारा कोटेशन एक नग का लिया गया वा यात्री प्रतीक्षालय में 80 हजार में बन जाता है, तो विधायक द्वारा आखिर क्यों इस पैसे की लूट जानबूझकर करवाया गया। इसका मतलब साफ़ है कि बीजेपी में विधायक निधि से ही लूट शुरू होती है।

बाकी थाना, तहसील, में सत्ता पक्ष के विधायक द्वारा चुनाव के समय समर्थन देने के लिये धन लेने वाले लोगो को भी अलग से परेशान कर वशूली की जाती है। आगे कहा कि आम आदमी पार्टी अब इस लूट की कहानी गांव गांव पहुँच के लोगो के सामने रखेगी और इस लूट तंत्र का खुलासा करेगी।
इसे भी देखिये रीवा- दिग्विजय सिंह-शिवराज सिंह चौहान है झूठों के सरदार दूसरा सरदार बैठा है केंद्र में
प्रमोद शर्मा ने बताया कि कल 11 मई को इसी घोटाले को लेकर कल कलेक्टर रीवा महोदया को विधानसभा सेमरिया की जनता के साथ इस घोटाले की भौतिक निरीक्षण कर विधायक पे जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार से पैसे बनाने को लेकर FIR करवाने की मांग करेगी।विधायक द्वारा जनता के पैसे की लूट जानबूझकर करवाई गई है ।
इसे भी देखियेसतना,शॉर्ट सर्किट से लगी आग कई घर चपेट में,आग बुझाने के चक्कर में एक व्यक्ति झुलसा नहीं पहुंचा दमकल
इसे भी देखियेरीवा-हत्या के आरोपी पीड़ित परिवार को दे रहे धमकी बुलडोजर चलाने की मांग अपराधियों के हौसले बुलंद
इतना ही नहीं प्रमोद शर्मा ने सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी पर लोगों को परेशान कर अवैध वसूली का भी आरोप लगाया है, साथ ही कहा है कि इस भ्रष्टाचार को आम आदमी पार्टी गांव गांव पहुंच कर लोगों को बताएगी और पूरे लूट तंत्र का खुलासा करेगी, साथ ही प्रमोद शर्मा ने कहा कि 11 मई को इसी घोटाले को लेकर कलेक्टर रीवा को विधानसभा सेमरिया की जनता के साथ भौतिक निरीक्षण कर विधायक पर जनता के पैसे का गलत इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार से पैसे बनाने को लेकर जांच कराने की मांग करेगी।
इसे भी देखिये साइलेंसर वाली गाड़ियों पर सख्ती सड़कों पर फर्राटे भरकर पटाखा फोड़ने वाली गाड़ियों को पकड़ा चालान काटे
प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष रवि मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक उपाध्यय, शिशिर सिंह तिवारी, वीरेन्द्र सिंह, भीम सिंह, जिला सचिब शुभ्रांसु द्विवेदी, बी के त्रिपाठी, रवि पाण्डेय उपलब्ध रहे।
इसे भी देखिये पति पत्नी और बेटी के साथ मारपीट पुरानी रंजिश के चलते बरसाए लाठी-डंडे
इसे भी देखिये कपड़ा के गोदाम में भीषण आग हजारों रुपए का कपड़ा जलकर खाक
इसे भी देखिये सवारियो से भरी बस खाई में गिरी घटना में आधा दर्जन लोग घायल
इसे भी देखियेगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुनाया मित्रता कैसे निभा
इसे भी देखियेवरिष्ठ अधिवक्ता गिरजा शंकर सिंह ने नगर निकाय चुनाव पर दिया बड़ा बयान
इसे भी देखियेविधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर ने प्रेस कांफ्रेंस की तथा योजना से संबंधित जानकारी दी