विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क तथा बाउंड्रीबाल का किया भूमिपूजन:रीवा

भूमिपूजन सड़कें विकास की वाहक हैं _ विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क तथा बाउंड्रीबाल किया भूमिपूजन सड़कें विकास की वाहक हैं_विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रीवा जिले के भ्रमण के दौरान ग्राम उमरी में आयोजित समारोह में शिवपुरवा खास, उमरी-टीकरी-पथारी सड़क का भूमिपूजन किया। तीन भागों में विभाजित इस सड़क की कुल लंबाई 4.9 किलो मीटर हैं। इसकी लागत 2 करोड़ 46 लाख रूपये हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम रामपुर के देवघरानाथ मंदिर परिसर में मंदिर की बाउंड्रीबाल निर्माण का भी भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। पीड़ितों को उपचार के लिए सहायता राशि दी जा रही है। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में तीन सीएम राइज स्कूल खोले गये हैं। हाल ही में शिवपुरवा से बदवार सड़क का निर्माण शुरू किया गया है। इसका निर्माण बड़ी तेजी से किया जा रहा है। सड़के विकास की वाहक हैं अच्छी सड़क बन जाने से आवागमन सुगम होने के साथ-साथ उपचार की सुविधा तथा रोजगार को भी बढ़ावा मिलता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम डगडउंवा क्रमांक 2 में भी सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया। उमरी तथा डगडउवा में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ठेकेदार बरसात होने के पहले सड़क का निर्माण पूरा कर लें जिससे ग्राम वासियों को बरसात में आवागमन में असुविधा न हो। यह सड़क देवतालाब तथा गुढ़ विधानसभा क्षेत्रों के पांच गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ेगी। जिन क्षेत्रों में कभी सड़कों की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी वहां सरकार ने अच्छी सड़कों का उपहार दिया है। पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

सरकार किसान सम्मान निधि, सड़कों के विकास, उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन,लाडली लक्ष्मी योजना तथा आयुष्मान कार्ड से गरीबों को उपचार की सुविधा दे रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र शुक्ला, पूर्व जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह तथा रामायण पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राहुल गौतम, जनपद अध्यक्ष मऊगंज निलम सिंह, सरपंच प्रमिला साकेत,मन्नू लाल गुप्ता,संजय सोनी, प्रसून द्विवेदी, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, शिवपूजन शुक्ला, अखिलेश प्रताप सिंह तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *