विकास यात्रा के दौरान पथराव एक बच्ची हुई घायल आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्यवाई
विराट24
-भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा कई जगह विरोध झेल चुकी है- रीवा जिले में जहां काले झंडे दिखाए जा चुके हैं वहीं मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के हनुमना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्थरबाजी हुई- पत्थरबाजी से पंडाल में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी निर्मित हो गई -इस दौरान एक बच्ची घायल हुई है ।बताया जाता है कि छत के ऊपर से पत्थरबाजी की गई थी, जैसे ही पत्थर पंडाल में गिरे तो भगदड़ मच गई, घटना के समय विधायक प्रदीप पटेल पंडाल में मौजूद थे, जिनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है, पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।