विकास यात्रा की खुली पोल विकास यात्रा में महिलाओं ने ग्राम पंचायत सचिव पर आवास के नाम पर पैसे मांगने का लगाया आरोप
बघेली में एक कहावत है कि जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का यह कहावत आज मनगवां विधानसभा में चरितार्थ होती देखी जा रही है जहां ग्राम पंचायत के सचिव अपने ग्राम पंचायत के हरिजन बस्ती के लोगों से आवास देने के नाम पर पैसे की मांग की है .
ऐसा आरोप लगाना है ग्राम पंचायत देवरी सेगरान ग्राम ग्राम पंचायत की हरिजन महिला का , जिन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक देव रंजन तिवारी जो वर्तमान में सचिव के भी वित्तीय प्रभार में हैं उनके द्वारा आवास के नाम पर ₹20000 की मांग की जा रही थी , हमारे पास पैसे नहीं थे इसलिए हमें आवास नहीं मिला .
ग्रामीणों ने तो यह भी आरोप लगाए कि ग्राम पंचायत सचिव को विधायक पंचू लाल का खुला संरक्षण प्राप्त है जिसके वजह से वह अपनी मनमानी में कतई भी कोई हिचकिचाहट नहीं करते हैं यह पूरी कहानी इस पूरी घटना की पोल उस समय खुली जब मनगवां विधानसभा के विधायक डॉ पंचू लाल प्रजापति देवरी सेगरान ग ग्राम पंचायत में विकास यात्रा निकाल रहे थे तब महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनानी चाहिए लेकिन विधायक ने उनकी नहीं सुनी जिसके बाद महिलाओं ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह होगा कि ऐसे हरिजन परिवार जो आज भी वास्तविक में अपने अधिकार से वंचित है सड़क पानी और बिजली स्वास्थ्य से वंचित हैं उनके प्रति सरकार क्या व्यवस्था करवा पाती है और ऐसे सहायक सचिव और सचिव जो जनता की सेवा के लिए जिन्हें चुना गया है और जनता का खून चूसने का काम कर रहे हैं इन पर क्या कार्रवाई होती है यह देखना दिलचस्प होगा