लूट के इरादे से घर में घुसे लुटेरे आहट होने पर पति पत्नी का रेता गला, दोनों खतरे से बाहर…

लूट के इरादे से घर में घुसे लुटेरे आहट होने पर पति पत्नी का रेता गला, दोनों खतरे से बाहर

अलीगढ़ थाना मडराक क्षेत्र में  बीती रात को एक घर मे लूट के इरादे से घुसे चार चोरों ने दंपति का गला रेतकर गम्भीर घायल कर दिया।  थाना मडराक क्षेत्र के सम्रद्धि टाउन शिप रास्ते मे एक वर्मा परिवार तरुण वर्मा व उनकी पत्नी आशा वर्मा रहते है। घर मे भवन निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है। 

14 अप्रैल 2023 की बीती रात करीब 1 बजे चार चोर घर के पीछे की ओर से छत पर चढ़े। चोरों के चढ़ने पर आहट (आवाज) होने से भवन स्वामी की नींद खुल गई और जैसे ही वह छत की ओर बढ़े घात लगाए बैठे चारों बदमाशों ने भवन स्वामी तरुण वर्मा को पकड़ लिया और सर से डंडा दे मारा जिसके कारण तरुण वर्मा घायल होकर जमीन पर गिर गए। पति के चीखने चिल्लाने की आवाज से पत्नी जैसे ही छत की ओर बढ़ी तो बलात्कार की नियत से चारों बदमाशों ने पत्नी आशा को भी पकड़ लिया।

शोरगुल होने से आसपास के पड़ोसी एकत्र होकर तरुण वर्मा के घर की ओर बढ़ने लगे बदमाशों ने अपने को घिरता देख अपनी जेब से चाकू निकालकर दोनों दंपत्ति का गला रेत दिया। जिससे वह पति पत्नी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए मगर पति ने हौसला दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। बाकी 3 बदमाश छत से कूदकर भागने में सफल रहे। 

स्थानीय लोग मौके पर पहुचे और चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया इधर इस मामले में मडराक कोतवाली स्पेक्टर का कहना है कि  चोरी की घटना की जानकारी तो है मगर चोर को गिरफ्तार किया गया। इस बात से उन्होंने नकार दिया। पति की हालत ज्यादा गंभीर है जिसे मेडिकल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।  वही पत्नी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है इस घटना से क्षेत्रवासियों में भय व्याप्त हो गया है क्योंकि इस जगह पर बिजली व्यवस्था नही है। और पुलिस रात में  पेट्रोलिंग नहीं करती है, इस प्रकार के पब्लिक ने पुलिस और बिजली विभाग पर आरोप लगाये है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *