लुटेरों को पकड़ने में पुलिस ने तुड़वाया हाथ पैर
दो आरोपी गिरफ्तार
रीवा : अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि जहां दिनदहाड़े लूट , चोरी , मारपीट , हत्या , अपहरण की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं I वहीं पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे I
उल्लेखनीय है कि मामला समान थाना क्षेत्र का है ,जहां ऑटो सवार बदमाशों ने बृजेश कुमार पांडेय के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था I
घटना की सुचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने पीछा किया I परन्तु तब तक आरोपी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अजगरहा की तरफ भाग निकले थे I आरोपियों की जानकारी मिलने के बाद समान पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों ने गाड़ी में टक्कर मारते हुए पुलिसकर्मियों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया , जिसके चलते जहां एक आरक्षक का पैर फैक्चर हो गया , वहीं दूसरे आरक्षक के हाथ में चोट पहुंची है I
पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है , जिनसे पूछताछ की जा रही है I वहीं घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है I
इसे भी देखें रीवा- लुटेरों को पकड़ने में पुलिस ने तुड़वाया हाथ पैर; आरोपियों ने गाड़ी चढ़ाने का भी किया प्रयास
गौरतलब है कि बृजेश कुमार पांडेय पिता रामनरेश पांडेय निवासी अजगरहा हाल निवास गोड़हर सरदार बल्लभ भाई पटेल बस स्टैंड से ऑटो में बैठकर सिरमौर चौराहा की तरफ जा रहे थे , तभी पी.के. स्कूल के पास ऑटो सवार युवकों ने 7500रु नकदी और उनका मोबाइल छीन लिया I विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की थीI
फिलहाल पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।