लता मंगेशकर के10 सदाबहार गानों के बारे में जानते हैं, जो महासागर में पानी की बूंद सरीखे हैं

आइए उनके 10 सदाबहार गानों के बारे में जानते हैं, जो महासागर में पानी की बूंद सरीखे हैं_

1. प्यार किया तो डरना क्या
इंसान किसी से दुनिया में इक बार मुहब्बत करता है
इस दर्द को लेकर जीता है, इस दर्द को लेकर मरता है
प्यार किया तो डरना क्या, जब प्यार किया तो डरना क्या
प्यार किया कोई चोरी नहीं की, छुप छुप आहें भरना क्या
   (फिल्म- मुगले आज़म,संगीतकार- नौशाद अली,गीतकार- शकील बदायुनी,गायिका- लता मंगेशकर)

2. ऐ मेरे वतन के लोगों
ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का, लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर, वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के घर नहीं आए
(संगीतकार- सी. रामचंद्र,गीतकार- प्रदीप,गायिका- लता मंगेशकर)

3.ऐ मालिक तेरे बंदे हम
ऐ मालिक तेरे बंदे हम
ऐसे हो हमारे करम
नेकी पर चलें
और बदी से टलें
ताकि हंसते हुए निकले दम
  (फिल्म- दो आंखें बारह हाथ,संगीतकार- वसंत देसाई,गीतकार- भरत व्यास,गायक- लता मंगेशकर और मन्ना डे)

4. सोलह बरस की बाली उमर को सलाम
कोशिश कर के देख ले दरिया सारे नदिया सारी
दिल की लगी नहीं बुझती, बुझती है हर चिंगरी
सोलह बरस की बाली उमर को सलाम
प्यार तेरी पहली नज़र को सलाम
  (फिल्म- एक दुजे के लिए,संगीतकार- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल,गीतकार- नीरज (गोपालदास सक्सेना),गायक- लता मंगेशकर और अनूप जलोटा)

5. एक प्यार का नगमा है
एक प्यार का नग़मा है, मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है
कुछ पाकर खोना है, कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो, आना और जाना है
दो पल के जीवन से, एक उम्र चुरानी है
(फिल्म- शोर,संगीतकार- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल,गीतकार- संतोष आनंद,गायक- लता मंगेशकर और मुकेश)

6. तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे
हां तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे
हां तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे
  (फिल्म- पगला कहीं का,संगीतकार- शंकर-जयकिशन,गीतकार- हसरत जयपुरी,गायक- लता मंगेशकर और मन्ना डे)

7.मेरी आवाज ही पहचान है
नाम गुम जायेगा, चेहरा ये बदल जाएगा
मेरी आवाज़ ही, पहचान हैगर याद रहे
वक़्त के सितम, कम हसीं नहीं
आज हैं यहां, कल कहीं नहीं
वक़्त से परे अगर, मिल गए कहीं
(फिल्म- किनारा,संगीतकार- राहुल देव बर्मन,गीतकार- गुलजार,गायक- भूपेंद्र और लता मंगेशकर)

8.आज फिर जीने की तमन्ना है
कांटों से खींच के ये आंचल
तोड़ के बंधन बांधे पायल
कोई न रोको दिल की उड़ान को
दिल वो चला ह ह हा हा हा हा
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
  (फिल्म- गाइड,संगीतकार- सचिन देव बर्मन,गीतकार- शैलेन्द्र,गायक- लता मंगेशकर)

9.सत्यम शिवम सुंदरम
सत्यम शिवम सुन्दरम
इश्वर सत्य है
सत्य ही शिव है
शिव ही सुन्दर है
सत्यम शिवम सुन्दरम
(फिल्म- सत्यम शिवम सुंदरम,संगीतकार- लक्ष्मीकांत- प्यारेलाल,गीतकार- पं. नरेंद्र शर्मा,गायक- लता मंगेशकर)

10.हाय-हाय ये मजबूरी,
ये मौसम और ये दूरी
अरे हाय हाय ये मजबूरी
ये मौसम और ये दूरी
मुझे पल पल है तड़पाये
तेरी दो टकिया दी नौकरी पे
मेरा लाखों का सावन जाए
हाय हाय ये मजबूरी
(फिल्म- रोटी कपड़ा और मकान,संगीतकार- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल,गीतकार- मलिक वर्मा) 

https://www.virat24news.com/?p=7010

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *