लंबे इंतजार के बाद कटनी शहर में शुरु हुई सिटी बस सेवा…18 प्वांइटों तक चलेगी सिटी बस,मिलेगी बेहतर परिवहन सेवा ! 

लंबे इंतजार के बाद कटनी शहर में शुरु हुई सिटी बस सेवा…18 प्वांइटों तक चलेगी सिटी बस,मिलेगी बेहतर परिवहन सेवा ! 

लंबे इंतजार के बाद शहरवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग शनिवार को पूरी हो गई। नगर निगम ने सिटी बस सेवा शुरू कर दी है। सिटी बस को कलेक्टर अवि प्रसाद, विधायक संदीप जयसवाल, महापौर प्रीति सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने हरि झंडी दिखाकर कटनी रेलवे स्टेशन से रवाना किया।

सिटी बस चाका से पिपरौंध, रेलवे स्टेशन से कलेक्ट्रेट, सहित 18 प्वाइंटों तक चलेगी। सिटी बस चलने से लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि जिले को अभी 4 सिटी बस की सौगात मिली है, जिसे बढ़ाकर 10 किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि आने वाले समय में सिटी बस को हर तहसील से जोड़ा जाए। सिटी बस पर नगर निगम का नियंत्रण रहेगा। अमृत योजना के तहत तीन करोड़ की लागत से सिटी बस का संचालन शुरू हुआ है।

शहर और आसपास के करीब 50 किलोमीटर के क्षेत्र में सिटी बस चलेगी। सिटी बस का संचालन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक किया जाए। जिन क्षेत्रों में सिटी बस चलेगी, उनमें कुठला, पन्ना मोड़, चांडक चौक, मिशन चौक, एसबीआई चौराहा, सिविल लाइन, कटनी रेलवे स्टेशन, कटाए घाट, पीडब्ल्यूडी काॅलोनी, विश्राम बाबा गेट, कलेक्ट्रेट, बिलहरी मोड़, झिंझरी जेल, जिला कोर्ट, पीर बाबा और पिपरौंध शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *