रोबोट कर सकेंगे इंसानो को नियंत्रित, AI(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) क्षेत्र से आ रही चौकाने वाली खबर

  • रोबोट कर सकेंगे इंसानो को नियंत्रित, AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) क्षेत्र से आ रही चौकाने वाली खबर

दिल्ली: एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फर्म के संस्थापक ने दुनिया को चेतावनी दी है कि आने वाले वक्त में रोबोट में इंसानों को नियंत्रित करने की क्षमता का विकास हो सकता है।

रोबोट मानव को नियंत्रित कर सकते हैं, एआई फर्म के संस्थापक ने दी चेतावनी

उन्होंने कहा, “यह एक ज्ञात चीज है क्योंकि हम अपने से अधिक सक्षम किसी चीज़ की कल्पना नहीं कर सकते हैं लेकिन वो हम सभी लोगों को हमसे अधिक जानने में सक्षम हो सकते हैं।”

एमाद ने बताया शायद AI रोबोट नियंत्रित कर सकते है मानव

लगभग तीन साल पहले स्टैबिलिटी एआई(stability AI) की स्थापना करने वाले 40 साल के एमाद मोस्ताक का कहना है कि एआई के क्षेत्र में यह “सबसे खराब स्थिति” में हो सकती है कि रोबोट का विकास इंसानों की बौद्धिक कुशलता को मात देने लगेI

मोस्ताक ने कहा, “मेरा व्यक्तिगत विश्वास है कि यह स्कारलेट जोहानसन और जोकिन फीनिक्स के साथ उस फिल्म की तरह होगा जिसमें इंसान थोड़े उबाऊ किस्म के होते हैं और रोबोट उन्हें ‘अलविदा’ कह देते हैं, लेकिन मैं गलत हो सकता हूं। यह एक सार्वजनिक क्षेत्र में चर्चा के योग्य विषय है, अगर हमारे पास हमारे से अधिक सक्षम रोबोट हैं, जिन्हें हम नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, जो इंटरनेट से जुड़े हुए हैं और वे खुद से स्वचालन भी कर सकते हैं। इसका क्या मतलब है?”

एमाद ने की लोकतंत्र पर टिपण्णी
हालांकि, सरकारें जल्द ही एक ऐसी घटना से सतर्क होकर मशीनों को रेगुलेट करके का प्लान बना सकती हैं। एमाद मोस्ताक ने रविवार को बीबीसी के एक कार्यक्रम में लौरा कुएन्सबर्ग को दिये इंटरव्यू में इस विषय पर कहा “एआई के रोबोटिक इस्तेमाल को लेकर वो यही कहेंगे कि यदि आपके पास आपसे अधिक सक्षम चीज है तो ऐसे माहौल में लोकतंत्र का क्या काम है?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *