रेयान इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर अभिभावकों व समाजिक संगठन ने किया अर्ध नग्र प्रदर्शन


नई दिल्ली, टीम डिजीटल: ग्रेटर नोएडा स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल पर भ्रष्टाचार एवं धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए अभिभावाकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मंगलवार को सूरजपुर स्थित जिला कार्यालय पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ लगातार अभिभावक एवं सामाजिक संगठन करप्शन फ्री इंडिया संगठन के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन एवं शासन एवं सरकार में बैठे लोगों को कई बार स्कूल में फीस के नाम पर हो रहे गोरखधंधे की जानकारी दे चुके है ,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 
जानकारी के मुताबिक  रेयान इंटरनेशनल स्कूल में जब अभिभावक बच्चों के दाखिले के लिए पहुंचे तो वहां पर मौजूद स्कूल प्रबंधक ने बताया कि यहां पर आपके बच्चे को दाखिले व ट्यूशन फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अभिभावकों के द्वारा स्कूल प्रबंधन द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन किया। इसके बाद बच्चों के नाम अन्य संस्थाओं द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी प्राप्त किए गए। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को स्कूल में प्रवेश दे दिया। बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा दी गई फीस छूट भी मिलनी शुरू हो गई। लेकिन 2 महीने के बाद ही स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों से पूरी फीस वसूलनी शुरू कर दी गई।  जिसका अभिभावकों ने विरोध किया। पिछले सात माह से स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावनक आन्दोलनरत हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने वाले संगठन ने चेतावनी दी कि अगर रेहान स्कूल के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो अब बच्चों के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे। अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर मौजूद जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर व एसडीएम उमेश चंद निगम को सौंपा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *