सिंधु युवा शक्ति द्वारा धूमधाम से मनाई जाएगी 23 मार्च को झूलेलाल की जयंती !
आगामी 23 मार्च को झूलेलाल जी की जयंती है , जो की सिंधियों का सबसे बड़ा त्योहार है। सारे वर्ष उन्हे इस त्योहार का इंतजार रहता है । सिंधी समाज के लोग इस पर्व को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं।विगत वर्षो की भाती इस वर्ष भी इस पर्व पर विशेष कार्यक्रम होगे ।यह कार्यक्रम सिंधू युवा शक्ति (सिंधी नवयुवक मंडल) द्वारा आयोजित/संचालित किए जाते हैं ।इस कार्यक्रम के विषय में जानकारी देने हेतु सिंधु भवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जहा पत्रकारों को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा की गई ।
उल्लेखनीय है कि सिंधु युवा शक्ति द्वारा धूमधाम से झूलेलाल जयंती बनाने का निर्णय लिया गया है । सिंधु भवन में पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया और बताया है कि इस अवसर पर अखिल भारतीय सिंधु संत समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी हंसदास उदासी जीके सौजन्य से झूलेलाल अमर ग्रंथ का पाठ पांच दिवसीय अनुष्ठान संपन्न होगा और पूज्य स्वामी जी की झूलेलाल की कथा सिंधु भवन में कार्यक्रम किया जाएगा ।21 मार्च को सामूहिक जनेऊ संस्कार सुबह 9:00 बजे से , दोपहर 1:00 बजे प्रीतिभोज एवं रात्रि 9:00 बजे से सुर संगीत का आयोजन किया जाएगा । सभी से उक्त कार्यक्रम में शामिल/सहभागी होने की अपील की गई है।
by Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news