

रीवा में हनुमान जयंती के उपलक्ष में विवेकानंद पार्क से निकली रैली
रीवा : आज पूरे देश में हनुमान जयंती की धूम दिखाई दे रही I
वही इसी कड़ी में युवाओं ने रीवा में विवेकानंद पार्क से हनुमान जयंती के उप्लक्छ्य में रैली निकाली , जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा एकत्रित हुए I
युवाओ ने बताया की यह रैली पार्क से शुरू हो नगर भ्रमण करते हुए चिरहुला नाथ मंदिर पहुंचेगी जहा हनुमान जी की पूजा कर रैली का समापन होगा. रैली में युवा खासे उत्साह में नजर आये और जय श्री राम // जय हनुमान // जय शिया राम के गगनभेदी नारो से पूरा स्थल गुंजायमान हो रहा था।
मीडिया को जानकारी दी है कि हनुमान जयंती रैली का आयोजन किया गया है यह रैली विवेकानंद पार्क से चिरौला मंदिर तक निकाली गई है जहां पर चिरौला मंदिर में सभी छात्र दर्शन करेंगे