रीवा जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में हुए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम
रीवा: जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह एसएएफ मैदान में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रतिभा पाल ने ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली। समारोह में आकर्षक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विभिन्न विद्यालयों के उत्साही विद्यार्थियों के देशभक्ति गीतों और मनोहारी नृत्यों ने स्वतंत्रता दिवस की अनुभूति को दुगना कर दिया।
- समारोह में सबसे पहले कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाण्डेन टोला की छात्राओं ने लहराए तिरंगा गगन में गीत के साथ मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया।
- समारोह में पहली बार भाग ले रही सुरक्षा पब्लिक स्कूल लक्ष्मणपुर के बच्चों ने वंदे मातरम तथा खुशहाल हो भारत हमारा गीत के साथ लाड़ली बहना योजना को प्रदर्शित किया।
- शासकीय कन्या एसके उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने आज तिरंगा लहराओ पूरी शान से, हमें मिली है आजादी वीरों के बलिदान से, गीत के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।
- ज्योति सीनियर सेकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने वंदे मातरम गीत के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद सेन्ट्रल एकेडमी रीवा ने राष्ट्रीय एकता के गीत के साथ मनोहारी प्रस्तुति दी।
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम कड़ी में बाल भारती स्कूल के बच्चों ने मेरा रंग दे बसंती चोला गीत के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उज्जैन के महाकाल लोक, चन्द्रयान, वंदेभारत ट्रेन, लाड़ली बहना योजना, सीखो कमाओ योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पर्यावरण संरक्षण, प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना सहित शासन की विकास योजनाओं को प्रदर्शित किया गया।