रीवा: स्वतंत्रता दिवस पर 13 बंदियों की हुई रिहाई

स्वतंत्रता दिवस पर 13 बंदियों को सजा माफी का लाभ मिला: हुई रिहाई

  रीवा: स्वतंत्रता दिवस पर केन्द्रीय जेल रीवा के 13 आजीवन कारावास की सजा प्राप्त बंदियों को सजा माफी का लाभ दिया गया। अच्छे आचरण के कारण इन्हें कारावास की शेष अवधि की सजा माफ करते हुए 15 अगस्त 2023 को जेल से रिहा किया गया। इस संबंध में जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय ने बताया कि सभी बंदियों को श्रीफल देकर जेल से विदा किया गया। उन्हें रिहाई प्रमाण पत्र तथा कारावास की अवधि के दौरान पारिश्रमिक राशि की पासबुक प्रदान की गई। बंदियों के परिजनों को भी रिहाई के संबंध में पूर्व में सूचना दी गई थी। सभी बंदियों के परिजन रिहाई के समय उपस्थित रहे। 

 जेल अधीक्षक ने बताया कि सजा माफी का लाभ पाकर विष्णु कोल निवासी अर्झुला जिला शहडोल, दद्दी बैगा निवासी बड़ागांव जिला उमरिया, अरविंद कुमार चतुर्वेदी निवासी ग्राम गोंड़ा जिला सिंगरौली तथा राघवेन्द्र सिंह गोंड़ निवासी ग्राम झारा भरका टोला जिला सिंगरौली को रिहा किया गया। इसी तरह नर्मदा सिंह निवासी झारा करवाही टोला जिला सिंगरौली, धमेन्द्र सिंह निवासी झारा खिसौरी टोला जिला सिंगरौली, राजमन गोंड़ निवासी ग्राम लगावर जिला शहडोल को रिहा किया गया। सजा माफी का लाभ पाकर स्वतंत्रता दिवस में अर्जुन सिंह निवासी ग्राम भलवार जिला अनूपपुर, रावेन्द्र पटेल निवासी बसेड़ा जिला रीवा, रज्जा हरिजन निवासी घोरहा जिला मऊगंज, विश्वनाथ उर्फ चुटकी दाहिया निवासी खड्डा जिला रीवा, अमेर कोल निवासी पथरहटा जिला उमरिया तथा राजकुमार पाठक निवासी पल्हान जिला रीवा की रिहाई हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *