रीवा : सेमरिया विधायक न्यायालय के फैसले को भी साबित कर रहे झूठा

सेमरिया विधायक न्यायालय के फैसले को भी साबित कर रहे झूठा

गोली के घाव को गोबर से भरने का कर रहे प्रयास

खरीदे गए तथाकथित अपराधी मीडिया वालों से सत्य खबर का करा रहे खंडन

वादी पक्ष के  वकील संजय शुक्ला का करारा जवाब

इसे भी देखें VIRAT SPECIAL- सेमरिया विधायक KP TRIPATHI और उनके चटूकारो की अधिवक्ता ने खोल दी पोल

इसे भी देखें …रीवा- सीधी बस हादसे का एक और पेशेंट को भेजा गया बाहर देखिये कैसी है हालत

इसे भी देखें जगतगुरु बल्लभाचार्य ने कहा- धर्म की राजनीति करते हैं नेता, देखिये खबर

सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी और उनके एक करीबी के साथ बालसखा पर विधवा की जमीन गलत तरीके से रजिस्ट्री कराने का आरोप लगा और इसके बाद पीड़ितों ने बताया कि न्यायालय ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए विधायक की रजिस्ट्री को शून्य घोषित कर दिया है . न्यायालय के फैसला आने के बाद विधायक के पिता अब मामला जीतने वालों को धमकाते हुए फसल काटने की बात कह रहे हैं,उक्त मामला एक जनप्रतिनिधि से जुड़ा होने के चलते मीडिया द्वारा मौके पर जाकर पीड़ित पक्ष की बात प्राथमिकता से जानने की कोशिस की गयी .

इसे भी देखें … मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के विरोध देखिये कैसे निकाला गया आक्रोश मार्च

इसे भी देखें रीवा- बरदहा घाटी में पुलिस ने की चेकिंग; भागते दिखे नियम का पालन न करने वाले चालक

जिससे बौखलाए विधायक केपी त्रिपाठी ने कुछ अपने चाटुकार पत्रकारों को बुलाकर वकील के माध्यम से खंडन कराया की न्यायालय ने जो फैसला सुनाया है वह दूसरी जमीन का है, उनकी छवि धूमिल करने के लिए इस तरह के आरोप लगाए जाते हैं,

इसे भी देखें अरुण पासवान हत्या काण्ड के आरोपी हुए गिरफ्तार; देखिये कैसे की थी वारदात

वादी पक्ष के वकील  संजय शुक्ला ने बताया …. उक्त जमीन विधायक केपी त्रिपाठी और उनके बाल सखा सतेंद्र पटेल उर्फ गुड्डा और मनीष शुक्ला को बेचने , खरीदने और रजिस्ट्री शून्य होने का कारण बताया।

इसे भी देखें रीवा- जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न; देखिये हादसे को रोकने क्या लिया गया निर्णय

अनिता गौतम के परिजनों का आरोप है कि मदद के नाम पर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर बिना उनकी मां और अन्य लोगों के नाम से जमीन का नामान्तरण होने से  पहले भ्रष्ट पटवारी की मदद से सीधे बेटी के नाम से करा ली गई थी और सत्ता पैसे के दम पर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था।

इसे भी देखें रीवा- किराना दुकान में बिक रही थी शराब; देखिये पुलिस ने कैसे दबिश देकर पकड़ा

मामला जीतने का दावा करने वाले पक्ष के वकील संजय शुक्ला ने न्यायलय के आदेश के हवाले से बताया की किस तरह से शासन सत्ता का दुरुपयोग कर मीडिया की आवाज दबाने के लिए साजिश रची जाती है ।

इसे भी देखें रीवा- रंगदारी नहीं देने पर अपहरण करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार चौथे की तलाश जारी

इसे भी देखें अपराधी को पकड़ने गए पुलिस आरक्षको देखिये कैसे बरसाए गए पत्थर

अब न्यायालय के फैसलों को भी गुमराह कर अपनी साख को बनाए रखने के लिए कुछ चाटुकार भ्रष्टाचार में लिप्त किसी अपराध में फ़से मीडिया वालों का उपयोग कर जनता को भ्रमित किया जाता है।

इसे भी देखें धड़ल्ले से चल रहा शराब का अवैध कारोबार; देखिये कैसे पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

इसे भी देखें सरसों की कटाई को लेकर 50 वर्षीय बुजुर्ग की ले ली जान; देखिये कैसे दिया वारदात को अंजाम

तथाकथित मीडिया वाले जो विराट की पूर्व (रजिस्ट्री से समबन्धित) खबर को असत्य बता रहे थे उनके मुँह पर आज के वादी पक्ष वकील की प्रेससवार्ता करारा तमाचा है .उन तथाकथित मीडिया वालों की बात करे तो उनकी मजबूरी है ,नेताओ अधिकारियों ,अबैध करोवरियो के तलवे चाटने की-क्योकि ये नेता अधिकारियों के प्रवक्ता बनने को मजबूर है ।

इसे भी देखें छतरपुर- नाबालिग छात्रा के साथ हॉस्टल संचालक ने की छेड़छाड़; देखिये फिर क्या हुआ 

हा उन्हें हम ये जरूर बता दे की जिनके द्वारा बिना सिर पैर की काउंटर खबर चलाई जाती है ,जो सवाल नही पूछते सिर्फ यह कहते है कि क्या कहना चाहते है ,तो सुन ले तुम्हारे सभी के काले चिट्ठे हमारे न्यूज़ चैनल के पास मौजूद है , जिन्हें समय समय मे  हम खोलते रहै है और खोलते रहेगे, चाहे वह काडा नाली के  निर्माण में किया गया भस्टाचार  हो, जिसमें अभी खाता सील किया गया, माइनिंग और GST कि   वसूली के साथ-साथ लाखों रुपए की  अन्य वसूली प्रस्तावित है ,और तुम बचने के लिए भागते फिर रहे हैं .

इसे भी देखें समाधि के लिए किन्नरों का संघर्ष; सरकार से मांगी दो बीघा जमीन देखें खबर

इसे भी देखें रीवा- नगर निगम परिषद की बैठक में जोरदार हंगामा अध्यक्ष ने दी यह चेतावनी

जिसके चलते नेताओं के चरण वंदन कर रहे हो, चाहे वह हो  जिनके खिलाफ दुष्कर्म, बाइक लूटने, गैंगरेप, वसूली,धोखाधड़ी,जनपद के अधिकारियों के नाम आरटीआई लगाकर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगे हैं ,अधिकारियों से लेकर आम दुकानदार,और जन मानस तक सिकायत किया और जेल की हवा  भी खा चुके हैं।

इतना ही  जनपद पंचायतों में फर्जी बेंडर बना कर  लाखों का भुगतान भी इनके खातों में हो रहा है ,सब का काला चिट्ठा ‘विराट’के पास है,अपनी काली करतूतों को छिपाने के लिए उस पर पर्दा डालने के लिए जो नेता अधिकारियों के चरण बन्दन कर पत्रकारिता को कलंकित कर रहे हो , आपकी करतूत विराट 24 समय समय पर उजागर करता रहा है और करता  रहेगा ,

अगर ये दलाल रूपी तथाकथित पत्रकार , पत्रकारिता को कलंकित करते रहेंगे तो एक दिन फिर से पत्रकारिता की साख को बचाए रखने के लिए अपनी जवानी,अपना जीवन त्यागने  वाले वरिष्ट पत्रकारों की कुर्बानी को बचाए रखने के लिए विराट 24 NEWS इस पेशे को कलंकित करने वालो की करतूतों को  उजागर करता रहेगा।

इसलिए यह चेतावनी भी है और अपील भी की तलवे चाटना बंद करो, चंद रुपए के लालच में पत्रकारिता को कलंकित मत करो ,अगर तुम्हें विराट 24 NEWS की खबरों का काउंटर करना है तो तुम्हें भी खुला चैलेंज है ,हमारे स्टूडियो/newsroom में आओ या हमें बुलाओ . हम तुम्हारे और तुम्हारे आकाओं के सवालों का जवाब देंगे और तुम हमारे सवालों का जबाब देना .

पाठको हम आप को विश्वास दिलाते है की हमारे virat24 चैनल हेड आप की आवाज अपने छमता अनुसार विगत 15 वर्षो से उठाते रहै है और उठाते रहेंगे , इसके लिए उन्हें चाहे जो सहना करना पड़े . हम न किसी से डरते है ,न ही किसी को डराते है , हम सच्ची पत्रकारिता से सरोकार रखते है,जो सही है उसे पूरी निडरता से अपने दर्शको/पाठको को रुबरु कराते रहे है ,कराते रहेंगे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *