रीवा : सुदिशा फाउंडेशन द्वारा मनाये जा रहे “नारी सप्ताह” के अन्तर्गत शासकीय प्रवीण कुमारी हाई स्कूल , रीवा में आत्म रक्षा (Self Defence) प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुई ।
आप को बता दे कि आगामी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है जिसके उपलक्ष्य में सुदिशा फाउंडेशन के द्वारा 1 -8 मार्च तक “नारी सप्ताह” मनाया जा रहा जिसके अन्तर्गत शासकीय प्रवीण कुमारी हाई स्कूल , सिरमौर चौराहा रीवा में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला हुई सम्पन्न ।
कार्यक्रम के प्रशिक्षक अजय कैला रहे।इस आत्मरक्षा कार्यशाला में विद्यालय में अध्ययनरत 200 बालिकाओं ने भाग लिया एवं अन्य गतिविधियों के प्रति अपनी रुचि व्यक्त की ।