रीवा: सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण अगर रखेंगे लंबित तो …
- सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का करें निराकरण
- टीएल बैठक संपन्न
रीवा: जिला पंचायत के सीईओ सौरभ सोनवड़े ने टीएल बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। कोई भी प्रकरण बिना उचित कारण के लंबित न रखे। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को लंबित रखने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों का समाधानकारक निराकरण करायें साथ ही शिकायतों को शत-प्रतिशत संतुष्टिपूर्वक निराकृत करें। सीईओ ने निर्देश दिये कि कोई भी विभाग डी या सी श्रेणी में न रहे। जिन विभागों की रैंकिंग नीचे होगी उनके विभाग प्रमुख का वेतन तब तक आहरित नहीं होगा जब तक कि उनकी श्रेणी सुधर न जाय। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में सीईओ ने 50 दिवस से अधिक लंबित विभिन्न विभागों की शिकायतों को निराकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर जिलों की रैंकिंग जारी होती है अत: अभियान चलाकर सभी शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत कराकर बंद करायें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने 30 जून को आयोजित होने वाले रोजगार दिवस कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में स्वरोजगार योजनाओं की विभागवार प्रेषित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी विभाग बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अधिक से अधिक प्रकरण तैयार कर बैंकों में प्रेषित करें। बैंकों से समन्वयक बनाकर इनको स्वीकृत कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। बैठक में अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, एसडीएम अनुराग तिवारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।