रीवा : ‘सिंधु युथ विंग’ द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘सिंधी फिल्म फेस्टिवल’ का आगाज

सिंधु युथ विंग (सामाजिक सांस्कृतिक संस्था) द्वारा आयोजित दो दिवसीय सिंधी फिल्म फेस्टिवल का आगाज I ‘सिन्धु यूथ विंग’ एवं ‘सिन्धु समाज सोशल मैसेज सेवा’ द्वारा संयुक्त रूप से जारी।

see also Virat Special- सेमरिया का अगला विधायक कौन ?

see also घर में छत के पंखे से लटकती मिली महिला; देखिये किन कारणों के चलते उठाया यह कदम !

see also रीवा- आदमखोर बाघ का तांडव लगातार जारी कई घटनाओं के बाद भी क्यों नहीं जाग रहा प्रशासन !

Rewa : चेट्रीचन्द्र महोत्सव 2023 के अवसर पर समाज को जागरूक करने वाली शिक्षावादी फिल्म ‘वरदान-2’ का प्रीमियर शो दिनांक 12.03.2023 को सांयकाल 5.00 बजे से ढेकहा रीवा स्थित रायल सिनेमा मल्टीप्लेक्स में दिखाया गया। यह फिल्म युवाओं में धर्म , संस्कृति एवं नैतिक मूल्यो के प्रति जागरूकता लाने में सहायक सिद्ध होगी।

see also भाजपा उम्मीदवार अवधेश नारायण सिंह एवं शिक्षक निर्वाचन से देवबंश सिंह ने नामांकन किया दाखिल

see also देखिये किन मांगों को लेकर जिला महासचिव ने कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन !

see also नम्बर बदल बदल कर रहे थे तस्करी, देखिये कैसे पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चन्दन तस्कर !


रीवा के रॉयल सिनेमा में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल साई की आरती एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की गई I इस कार्यक्रम में सिंधी समाज के गणमान्य नागरिक एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला , डॉ0 नरेश बजाज , दादा प्रहलाद सिंह जी उपस्थित रहे I

सिंधी भाषा की यह फिल्म पारिवारिक एवं सामाजिक कुरीतियों पर बनाई गई थी जिसे समाज के लोगो ने खूब पसंद किया और सिंधु युथ विंग के कार्यों को सराहा I यह फिल्म दो शो में आयोजित की गई थी I

see also नवविवाहिता महिला ने आखिर किन कारणों से उठाया आत्मघाती कदम ? यह था पूरा मामला !

फिल्म के दो शो आज भी आयोजित किए जायेगे।

उक्त जानकारी ‘सिन्धु यूथ विंग’ एवं ‘सिन्धु समाज सोशल मैसेज सेवा’ द्वारा संयुक्त रूप से दी गयी है ।

by Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *