रीवा: संयुक्त जांच टीम ने 2 दिन में दो दर्जन क्रशर प्लांट कर दिए सील

  • एनजीटी के निर्देश पर संयुक्त जांच टीम ने किया निरीक्षण
  • 2 दिन में दो दर्जन क्रशर प्लांट सील

रीवा: निर्धारित मापदंडों की अनदेखी कर खनिज का उत्खनन करने वाले क्रशर संचालकों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है ,इस अभियान के तहत नियमों की अनदेखी करने वाले 24 क्रशर प्लांट बीते 2 दिन में सीज किए गएI इस कार्यवाही में कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ हैI

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने क्रेशर में प्रदूषण सहित अन्य नियमों के पालन की जांच के लिए निर्देश जारी किए थेI इसके लिए प्रदूषण खनिज राजस्व पुलिस की संयुक्त जांच टीम गठित की गई हैI इस टीम ने चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित क्रसरो की जांच शुरू कर दी है ,जांच में इन दिनों में बड़े पैमाने पर लापरवाही सामने आई हैI

क्रेसर संचालक निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहे थे ,जिस पर उनके खिलाफ सिजिंग की कार्यवाही की जा रही है, शुक्रवार को बैजनाथ नरौरा हिनौती सहित अन्य इलाकों में स्थित दर्जन भर से अधिक क्रशर प्लांट की जांच की गई, करीब सोलह प्लांट में अनियमितता मिली हैI जिस पर उनके खिलाफ सिजिंग की कार्यवाही की जा रही है, 1 दिन पूर्व इसी इलाके में 8 को सीज किया गया थाI

शिकायतकर्ता बीके माला ने बताया कि उनके द्वारा याचिका लगाई गई है जिसके तहत एनजीटी के निर्देश पर संयुक्त टीम जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *